
RRB ALP Recruitment 2025: आरआरबी यानी रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के पदों जबरदस्त भर्ती निकालने जा रहा है। इस भर्ती के जरिए 9970 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई 2025 है। फिलहाल इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है।
रेलवे की इस भर्ती से उन युवाओं को फायदा होगा जो 2024 की ALP भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे। पिछले साल 2024 जनवरी में रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर भर्ती निकाली थी जिसे बाद में बढ़ाकर 18,799 कर दिया गया था। वर्तमान में इसके सीबीटी 2 की प्रक्रिया चल रही है।
रेलवे बोर्ड हर साल ALP की भर्तियां जनवरी से मार्च महीने के बीच निकालती है। वहीं इस बार ये भर्ती मार्च महीने में निकाली गई है। यहां देखें जोन वाइज वैकेंसी-
-मध्य रेलवे- 376 पद
-पूर्वमध्य रेलवे- 700 पद
-उत्तर मध्य रेलवे- 508 पद
-उत्तर पूर्वी रेलवे- 100 पद
-पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे- 125 पद
-उत्तर रेलवे- 521 पद
-उत्तर पश्चिमी रेलवे- 679 पद
-दक्षिण मध्य रेलवे- 989 पद
-दक्षिण पूर्वमध्य रेलवे- 568 पद
-दक्षिण पूर्वी रेलवे- 921 पद
-दक्षिणी रेलवे- 510 पद
-पश्चिम मध्य रेलवे- 759 पद
-पश्चिमी रेलवे- 885 पद
-मेट्रो रेलवे कोलकाता- 225 पद
रेलवे की ओर से विस्तृत जानकारी साझा करने के बाद ही इस भर्ती से जुड़ी योग्यता और पात्रता का पता चलेगा। लेकिन पिछले साल इसी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, 10वीं पास एवं आईटीआई या 10वीं एवं संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा, डिप्लोमा की जगह संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री तय की गई थी। वहीं आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच तय की गई थी। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दई गई थी।
Published on:
26 Mar 2025 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
