
बिजली कंपनियों में टेक्निकल हेल्पर भर्ती के लिए आवेदन तिथि और आयु सीमा बढ़ी
जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की ओर से निकाली गई टेक्निकल हेल्पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की तारीख अब 31 जुलाई कर दी गई है। इन तीनों बिजली वितरण कंपनियों में टेक्निकल हेल्पर के 2433 पदों पर भर्ती की जा रही है। डिस्कॉम चेयरमेन आरजी गुप्ता के अनुसार वेबसाइट में तकनीकी कारणों से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इस वजह से आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है।
आयु सीमा बढ़कर 31 साल हुई
जयपुर डिस्कॉम के सीपीओ राकेश शर्मा के मुताबिक डिस्कॉम में अब 31 साल तक के युवा टेक्निकल हेल्पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बारे मे सरकार की ओर से प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है। पहले टेक्निकल हेल्पर की आयु 18 से 28 साल थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 साल कर दिया गया है। इस बारे में डिस्कॉम की दलील है कि बिजली कंपनियों में 2013 के बाद भर्तियां नहीं निकली गई हैं इस वजह सभी खाली पदों को भरने के लिए ऐसा किया गया है।
3220 पदों की निकल चुकी है भर्तियां
इससे पहले राजस्थान की पांच सरकारी बिजली कंपनियों (RVUNL, RVVNL, JVVNL, JdVVNL, AVVNL) में RVUNL Recruitment 2018 के तहत गैर तकनीकी अधिकारी व मंत्रालयिक संवर्ग के 3220 पदों की भर्ती निकाली गई थी। इस भर्ती के लिए आॅनलाइन परीक्षा 4 जुलाई बुधवार से शुरू होकर 21 जुलाई 2018 तक चले। इस भर्ती की आखिरी परीक्षा जूनियर अकाउंटेंट्स के पदों की थी जो 21 जुलाई को आयोजित हो चुकी है। बिजली बोर्ड की इस भर्ती परीक्षा के लिए 1 लाख 98 हजार 21 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इन पदों की भर्ती के लिए हुए एग्जाम—
लेखा अधिकारी— 42
कार्मिक अधिकारी — 27
सहायक कार्मिक अधिकारी— 67
कनिष्ठ विधि अधिकारी— 48
कनिष्ठ लेखाकार— 812
स्टेनोग्राफर— 114
क. स. व वाणिज्यिक स. — 2110
Published on:
22 Jul 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
