
Sainik School Nalanda Recruitment 2021: सैनिक स्कूल, नालंदा ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (स्वीपर) और पीटीआई सह मैट्रन के रिक्त पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए 11 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए Sainik School Nalanda Recruitment 2021 Notification को अच्छे से पढ़ें। विस्तृत अधिसूचना का डाइरेक्ट लिंक patrika.com के पेज पर भी दिया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 जून 2021
रिक्तियों का विवरण
सामान्य कर्मचारी (स्वीपर) - 1 पद
पीईएम/पीटीआई सह मैट्रन - 1 पद
शैक्षणिक योग्यता
उक्त पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है।
आयु सीमा -
आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के साथ एक स्वयं का पता लिखित लिफाफा और एक नॉन-रिफंडेबल डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन शुल्क 500 रूपए निर्धारित किया गया है। सामान्य कर्मचारी (स्वीपर) के पद के लिए, प्रधानाचार्य के पक्ष में, सैनिक स्कूल नालंदा एसबीआई में देय। आवेदन वीआईएमएस पावापुरी प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल नालंदा, ग्राम-नालंद, पीओ - पावापुरी, जिला- नालंदा, राज्य - बिहार, पिन कोड - 80315 पर 11 जून 2021 तक पहुँच जाने चाहिए।
Web Title: Sainik School Nalanda Recruitment 2021 For Sweeper And Matron Posts
Published on:
15 May 2021 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
