
govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, rajasthan news, rajasthan, राजस्थान, Sarkari Naukri Search, Latest Government job, govt jobs, jobs in hindi, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, Govt Jobs in Hindi, govt jobs in hindi, govt jobs in hindi, Sarkari Naukari 2019, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, govt jobs 2019, 10th pass govt jobs 2019,
Sarkari Jobs: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC), पंचकुला ने हाल ही पीजीटी के कुल 3,864 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। नियुक्ति बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कॉमर्स, कम्प्यूटर साइंस, इंग्लिश, फाइन आर्ट, हिन्दी, हिस्ट्री, मैथ, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, उर्दू आदि विषयों के लिए की जाएंगी। आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 20 अगस्त से 05 सितम्बर, 2019
योग्यता :मेट्रिकुलेशन व हायर तक हिन्दी या संस्कृत एक विषय के रूप में होना चाहिए। संबंधित सब्जेक्ट में स्कूल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) या हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (एचटीईटी) क्वालिफाई किया हो। साथ ही न्यूनतम ५० प्रतिशत व औसत अंकों के साथ १०वीं/ १२वीं/ स्नातक पास किया हो।
चयन :लिखित परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा सोशियो इकोनॉमिक क्राइटीरिया और एक्सपीरियंस के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://hssc.gov.in/writereaddata/Advertisements/94_1_1_Advt.%20no.%2013-2019.pdf
हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में के बारे में...
श्री चित्रा ट्रिब्यूनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
पद : जनरल अप्रेंटिस (10 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 21 अगस्त, 2019
मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेेमेडीज)
पद : यंग प्रोफेशनल (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 26 अगस्त, 2019
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, नोएडा
पद : साइंटिस्ट ग्रेड-I, II व III, जूनियर साइंटिस्ट और जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (07 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 अक्टूबर, 2019
द इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटियोरोलॉजी, पुणे
पद : अपर डिविजन क्लर्क (05 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 06 सितम्बर, 2019
अरबन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट, रांची
पद : सिटी मैनेजर (17 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 28 अगस्त, 2019
Published on:
21 Aug 2019 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
