
Sarkari Naukri: यदि आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और एक बेहतर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की ओर से एक अधिसूचना जारी कर भर्ती निकाली गई थी। अब इसकी अंतिम तारीख नजदीक आ गई है।
आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मई है। इस भर्ती अभियान के जरिए भारतीय मानक ब्यूरो में यंग प्रोफेशनल के 3 पद भरे जाएंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों के पास मार्केटिंग में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार की उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निकाली इस भर्ती पर चुने गए उम्मीदवार को 70 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे। सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार को व्यावहारिक, लिखित और तकनीकी मूल्यांकन के साथ-साथ साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
Updated on:
23 May 2024 03:35 pm
Published on:
23 May 2024 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
