scriptSarkari Naukri: CISF में हैड कॉन्स्टेबलों के पदों पर निकली वैकेंसी | Sarkari Naukri: CISF head constables recruitmentn notification | Patrika News

Sarkari Naukri: CISF में हैड कॉन्स्टेबलों के पदों पर निकली वैकेंसी

locationजयपुरPublished: Dec 16, 2019 02:39:41 pm

Sarkari Naukri: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स यानी CISF ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।

govt jobs in hindi, govt jobs, govt jobs 2019, Government Job 2019, Sarkari Naukri 2019, Latest Government job, sarkari jobs, 10th pass govt jobs, 12th pass govt jobs, सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी 2019, rojgar samachar, employment news in hindi, rojgar samachar in hindi, upsc jobs in hindi, 10th pass govt jobs 2019, UPSC, government jobs, UPSC exam, Sarkari Naukri, latest government jobs, jobs in hindi, latest jobs news, UPSC Jobs, upsc vacancy, CISF, indian army,

Govt Jobs in Hindi

Sarkari Naukri: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फोर्स यानी CISF ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन CISF में स्पोट्र्स कोटे के तहत भरे जाएंगे। खास बात यह है कि इन दोनों पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। कुल 300 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भरा जाएगा। पदों के लिए आवेदन 17 दिसंबर 2019 तक किया जा सकता है। इन पदों के लिए आवेदन CISF के ऑफिस में ऑफलाइन भेजना होगा। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेः कभी मिलते थे 200 रूपए महीना, फिर ऐसे रचा बॉलीवुड में इतिहास

ये भी पढ़ेः इन उपायों से आएगी शरीर में ताकत और फुर्ती, तनाव भी होगा दूर

शारीरिक दक्षता
शारीरिक माप के समय वजन को दर्ज किया जाएगा लेकिन वजन के बारे में फिटनेस पर निर्णय चिकित्सा परीक्षा के समय लिया जाएगा। न्यूनतम सुदूर दृष्टि बिना सुधार के दो आंखों के 6/ 6 और 6/ 9 होनी (बिना चश्मे के) चाहिए।

परीक्षा शुल्क व जानकारी
आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए परीक्षा शुल्क का भुगतान पोस्टल ऑर्डर के माध्यम से संबंधित अधिकारी भर्ती क्षेत्र के पक्ष में करना होगा।

ये भी पढ़ेः बिना एक रूपया खर्च किए शुरू करें ये काम, कमाएं लाखों हर महीने
ये भी पढ़ेः जन्म होते ही पिता ने भेजा अनाथ आश्रम, फिर यूं बनी बॉलीवुड क्वीन

ये भी पढ़ेः सरकारी नौकरी छोड़ शुरू की एक्टिंग, यूं बने टॉप विलेन, पढ़ें पूरी कहानी

प्रवेश परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता
आवेदक को नोटिफिकेशन में दिए गए किसी एक स्पोट्र्स का अनुभव होना चाहिए। परीक्षा में चयन से पहले आवेदकों का ट्रायल लिया जाएगा। जरूरी शैक्षणिक योग्यता के अलावा आवेदक के पास यूनिवर्सिटी, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर संबंधित खेल में मेडल होना चाहिए। खेल में दक्षता ही आवेदक को औरों से अलग बनाएगी। आवेदक की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त करने वाले महानिरीक्षकों के पास आवेदन पत्र 17 दिसंबर 2019 शाम 5 बजे तक तक पहुंच जाना चाहिए जबकि नॉर्थ ईस्ट राज्यों के लिए आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2019 शाम 5 बजे तक है। आवेदक अंतिम तिथि का इंतजार ना करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो