scriptOdisha OSSSC JA 2018 Final Results: जूनियर असिस्टेंट भर्ती के फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक | Sarkari Result: Odisha OSSSC JA 2018 final results Declared | Patrika News
जॉब्स

Odisha OSSSC JA 2018 Final Results: जूनियर असिस्टेंट भर्ती के फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

Sarkari Result: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए हैं, उनकी प्रोविजनल मास्टर मेरिट लिस्ट…

Apr 29, 2021 / 08:55 am

Deovrat Singh

Odisha OSSSC JA 2018 final results

Sarkari Result: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए हैं, उनकी प्रोविजनल मास्टर मेरिट लिस्ट और सिलेक्टेड कैंडिडेट लिस्ट अब आयोग के वेब पोर्टल www.osssc.gov.in पर उपलब्ध है। यह मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है, जिनमें ओडिया में निबंध और पत्र लेखन परीक्षा शामिल है।

Click Here For Check Odisha OSSSC JA 2018 final results

मेरिट लिस्ट / चयन सूची केवल उस जिले से संबंधित उम्मीदवारों की जिलेवार तैयार की गई है। सूची प्रत्येक जिला / मंडल / रेंज के सफल उम्मीदवारों के लिए उनकी पसंद के आधार पर तैयार की गई है। कंप्यूटर बेसिक स्किल्स के प्रैक्टिकल स्किल टेस्ट में योग्य जूनियर असिस्टेंट के पद हेतु उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट को लिखित परीक्षा, निबंध और पत्र लेखन में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट के क्रम में बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

आईटीआई डिप्लोमाधारी युवाओं के लिए मेट्रो में निकली रिक्तियां, यहां से करें अप्लाई



उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इन सूचियों में उन अभ्यर्थियों का नाम है, जिन्होंने प्रैक्टिकल स्किल टेस्ट (बेसिक कंप्यूटर स्किल्स) में योग्यता प्राप्त की है।
उम्मीदवार अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन करें और ST / SC- 2018 के लिए जनरल और स्पेशल ड्राइव के तहत जूनियर असिस्टेंट के जिला कैडर के पदों के लिए अपने परिणाम की जांच करें। यह ध्यान दिया जा सकता है कि अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

 


पदों की नियुक्ति प्रारंभिक रूप से 8,880 / – रुपये के समेकित मासिक पारिश्रमिक के रूप में अनुबंध के आधार पर की जाएगी। सेवा की शर्तों और पदों पर संविदा नियुक्ति के कार्यकाल को ओडिशा समूह-सी और समूह – डी पदों (संविदा नियुक्ति) नियम, 2013 द्वारा विनियमित किया जाएगा।

Home / Education News / Jobs / Odisha OSSSC JA 2018 Final Results: जूनियर असिस्टेंट भर्ती के फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो