
ISRO recruitment 2018, इसरो, सतीश धवन स्पेस सेंटर, शार ( SDSC ) ने कैटरिंग अटेंडेंट, कुक, फायरमैन सहित कुल 33 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 16 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसरो, सतीश धवन स्पेस सेंटर, शार ( SDSC ) में रिक्त पदों का विवरणः
कैटरिंग अटेंडेंट -17 पद
फायरमैन -7 पद
कुक -8 पद
हिंदी टाइपिस्ट- 01 पद
इसरो, सतीश धवन स्पेस सेंटर, शार ( SDSC ) में पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
- फायरमैन-एसएससी / एसएससी या इसके समकक्ष, साथ निर्धारित फिजिकल फिटनेस और एंड्यूरेन्स टेस्ट को पूरा करना चाहिए।
- कैटरिंग अटेंडेंट-एसएलसी / एसएससी या इसके समकक्ष।
- कुक-एसएलसी / एसएससी पास होना चाहिए या इसके समकक्ष, साथ ही प्रसिद्ध होटल / कैंटीन में काम का 05 साल का अनुभव।
- हिंदी टाइपिस्ट– किसी भी संकाय में ग्रेजुएट होना चाहिए साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को क्लिक करें।
अधिसूचना विवरणः
विज्ञापन संख्या:एसडीएससी शार/ आरएमटी / 05/2017
इसरो, सतीश धवन स्पेस सेंटर, शार ( SDSC ) में रिक्त पदों पर अावेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि : 27 जनवरी 2018
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 फरवरी 2018
इसरो, सतीश धवन स्पेस सेंटर, शार ( SDSC ) में रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करेंः
योग्य उम्मीदवार एसडीसीएस की अधिकारिक वेबसाइट www.shar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2018 तक कर सकते हैं।
SDSC recruitment notification 2018:
ISRO recruitment 2018, इसरो, सतीश धवन स्पेस सेंटर, शार ( SDSC ) ने कैटरिंग अटेंडेंट, कुक, फायरमैन सहित कुल 33 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
SDSC SHAR का परिचयः
सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का प्रक्षेपण केंद्र है। यह आंध्र प्रदेश के श्रीहरीकोटा में स्थित है, इसे 'श्रीहरीकोटा रेंज' या 'श्रीहरीकोटा लाँचिंग रेंज' के नाम से भी जाना जाता है। 2002 में इसरो के पूर्व प्रबंधक और वैज्ञानिक सतीश धवन के मरणोपरांत उनके सम्मान में इसका नाम बदला गया।
Published on:
07 Feb 2018 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
