
एसएससी भर्ती 2017, SSC-KKR ने जूनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 24 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
एसएससी केकेआर में पदों का विवरण:
साइंटिफिक असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) (SCIENTIFIC ASSISTANT) - 02 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट (मेकेनिकल) ( SCIENTIFIC ASSISTANT ) - 03 पद
टेक्निकल सुप्रिनटेन्डेंट (प्रोसेसिंग) ( Technical Superintendent ) - 02 पद
मार्किट इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर (इकोनॉमिक्स) ( Marketing intelligence Officer ) - 01 पद
लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट ( library and information assistant )- 01 पद
रिसर्च असिस्टेंट (RA) (Research Assistant)- 02 पद
जूनियर कंजरवेशन असिस्टेंट (Junior Conservation assistant)- 11 पद
लेबोरेटरी अटेंडेंट ( Laboratory Attandent )- 01 पद
जूनियर क्लर्क ( Junior Clerk)- 01 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड-बी ( Data Entry oparator)- 01 पद
कंजरवेशन असिस्टेंट (Conservation assistant)- 01 पद
असिस्टेंट वेलफेयर एडमिनिस्ट्रेटर (Assistant Welfare)- 01 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट (मल्टी टास्किंग स्टाफ)- 01 पद
एसएससी केकेआर भर्ती 2017 में पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है-
लेबोरेटरी अटेंडेंट के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ मैट्रिक पास होने का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
SSC KKR जूनियर क्लर्क पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है।
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
SSC KKR Recruitment 2017 में आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 24 सितम्बर 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षक भर्ती 2017, निदेशालय संस्कृत शिक्षा राजस्थान, जयपुर ने टीचर लेवल -1 के 1820 पदों पर सीधी भर्ती निकाली
SSC KKR bharti 2017 महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 24 सितम्बर 2017
एसएससी केकेआर नोटिफिकेशन (SSC kkr Notification 2017):
एसएससी भर्ती 2017, SSC-KKR ने जूनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Published on:
01 Sept 2017 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
