
SSC JE 2021: कर्मचारी चयन आयोग ( SSC ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेई आंसर की 2021 जारी कर दी है। एसएससी जेई की वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आंसर की 2021 को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी भी उम्मीदवार को लगता है कि कोई भी आंसर गलत है तो वो एसएससी जेई की आधिकारिक वेबसाइट पर नौ अप्रैल तक अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।
की आंसर शीट जारी
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एसएससी ने कल ही आंसर शीट जारी कर दी थी। एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जेई सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेक्षण और अनुबंध परीक्षा 2020 के लिए की रिस्पांस शीट जारी की है।
उम्मीदवार की रिस्पांस शीट्स को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
आंसर की ऐसे करें डाउनलोड
कर्मचारी चयन आयोग ने देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 22 से 24 मार्च 2021 तक कंप्यूटर आधारित जेई भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। कल से परीक्षा की आंसर की वेबसाइट पर उपलब्ध है। एसएससी जेई परीक्षा 2020 में शामिल उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर की आंसर की 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा। आंसर शीट डाउनलोड करने के बाद उसे गंभीरता से पढ़ें। अगर उम्मीदवार को लगता है कि कोई आंसर गलत तो तो वो सीधे ssc.nic.in पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल
एसएससी जेई की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आज शाम छह बजे से नौ अप्रैल की शाम छह बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार को हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपए बतौर शुल्क भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान भी उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही करना होगा। ध्यान रखने के बात ये है कि उम्मीद नौ अप्रैल की शाम छह बजे के बाद आपत्ति नहीं दर्ज करा पाएंगे।
Updated on:
07 Apr 2021 04:16 pm
Published on:
07 Apr 2021 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
