
Bank Jobs: सरकारी बैंक में कर्मचारियों की संख्या लगातार घट रही है, जिससे ग्रामीण इलाकों और कस्बों में बैंकिंग सेवा प्रभावित हो रही है। इन क्षेत्रों में बैंकिंग सर्विस को दुरुस्त करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने हाल ही में केंद्र सरकार के प्रशिक्षु कार्यक्रम के तहत पहली बार भर्तियां शुरू कर दी हैं।
हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने घोषणा की है कि वे एक साल के अपरेंटिसशिप के लिए प्रशिक्षुओं को हायर करेंगे। वहीं बैंक ऑफ इंडिया (BOI) को चरणबद्ध तरीके से 1,300 प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इन प्रशिक्षुओं को 15,000 रुपए महीने भत्ता मिलेगा।
ये बैंक करेंगी भर्ती
केनरा बैंक के एमडी सत्यनारायण राजू ने कहा, प्रशिक्षुओं को कस्बाई और गांवों की शाखाओं में तैनात किया जाएगा, जिससे ग्राहकों के साथ बैंक का संबंध बेहतर किए जा सके। विशेषज्ञों के मुताबिक, बैंकों की कोई बाध्यता नहीं होगी कि प्रशिक्षण का काम पूरा होने के बाद प्रशिक्षुओं की भर्ती की जाए, लेकिन उम्मीद है कि बैंक में काम करने के अनुभव से उन्हें वित्तीय क्षेत्र में नौकरी पाने में सहूलियत मिलेगी।
Published on:
30 Sept 2024 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
