31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Jobs: ग्रामीण शाखाओं में अब तेजी से होगा काम, 1,300 प्रशिक्षुओं के पदों पर होगी भर्ती 

Bank Jobs: पीएसबी ने हाल ही में केंद्र सरकार के प्रशिक्षु कार्यक्रम के तहत पहली बार भर्तियां शुरू कर दी हैं। 

less than 1 minute read
Google source verification
Bank Jobs

Bank Jobs: सरकारी बैंक में कर्मचारियों की संख्या लगातार घट रही है, जिससे ग्रामीण इलाकों और कस्बों में बैंकिंग सेवा प्रभावित हो रही है। इन क्षेत्रों में बैंकिंग सर्विस को दुरुस्त करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने हाल ही में केंद्र सरकार के प्रशिक्षु कार्यक्रम के तहत पहली बार भर्तियां शुरू कर दी हैं।

15000 रुपये होगी सैलरी (Bank Salary)

हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने घोषणा की है कि वे एक साल के अपरेंटिसशिप के लिए प्रशिक्षुओं को हायर करेंगे। वहीं बैंक ऑफ इंडिया (BOI) को चरणबद्ध तरीके से 1,300 प्रशिक्षुओं की भर्ती के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इन प्रशिक्षुओं को 15,000 रुपए महीने भत्ता मिलेगा।

यह भी पढ़ें- कब और क्यों मनाया जाता है International Translation Day? जानिए पूरी कहानी

भर्तियों का विवरण (Bank Jobs)

ये बैंक करेंगी भर्ती

  • बैंक वैकेंसी
  • यूनियन बैंक
  • केनरा बैंक
  • इंडियन ओवरसीज
  • बैंक ऑफ इंडिया

यह भी पढ़ें- गूगल की इस इंटर्नशिप से दें अपने सपनों को उड़ान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश

केनरा बैंक के एमडी सत्यनारायण राजू ने कहा, प्रशिक्षुओं को कस्बाई और गांवों की शाखाओं में तैनात किया जाएगा, जिससे ग्राहकों के साथ बैंक का संबंध बेहतर किए जा सके। विशेषज्ञों के मुताबिक, बैंकों की कोई बाध्यता नहीं होगी कि प्रशिक्षण का काम पूरा होने के बाद प्रशिक्षुओं की भर्ती की जाए, लेकिन उम्मीद है कि बैंक में काम करने के अनुभव से उन्हें वित्तीय क्षेत्र में नौकरी पाने में सहूलियत मिलेगी।