15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहुत कम समय में सीख जाएंगे अंग्रेजी, अपनाए ये आसान तरीके

अंग्रेजी आज के समय में सबकी जरूरत बन गई है जिसें सीखने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 12, 2018

Tips to Learn English Language easily in short time

बहुत कम समय में सीख जाएंगे अंग्रेजी, अपनाए ये आसान तरीके

अंग्रेजी आज के समय में जॉब्स करने वालों के लिए अंग्रेजी सबसे अहम बन चुकी है। जॉब्स के लिए पढ़ाए जाने वाले कोर्स व स्पीकिंग कोर्सेज को लेकर स्टूडेंट्स को अक्सर यह शिकायत रहती है उन्हें अंग्रेजी ठीक से समझ नहीं आती। ऐसे में कमजोर अंग्रेजी स्पीकिंग की वजह उनके आगे बढ़ने के अवसर कम हो जाते हैं। जबकि मजबूत इंग्लिश के लिए ग्रामर की नॉलेज के साथ प्रैक्टिस की जरूरत है। याद रखें इस प्रक्रिया में ऐसे में गलतियां करने के बावजूद आप कुछ ऐसे तरीके है। जिनके जरिए अंग्रेजी को बहुत ही कम समय में सीखकर उसें बेहतर बना सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं उन्हीं तरीकों के बारे में...


अंग्रेजी बोलने की करें प्रैक्टिस
कम्यूनिकेशन में हर बात को अंग्रेजी बोलने की प्रैक्टिस करें। साथ ही शब्दों के साथ हाव-भाव भी काम में लें। जैसे कि यदि आप बिग बालें तो साथ ही हाथों को भी फैलाएं। वहीं, किसी शब्द को बोलते समय एक्सप्रेशन भी देवें। इससे शब्द याद रखने में काफी मदद मिलेगी।


टॉपिक्स पर करें ग्रुप डिस्कशन
इस तरीके से आप अपनी बात को किसी भी स्थिति में प्रभावी और पूरी तरह कहना सीखेंगे। ऐसे में आप अपना ग्रुप बनाकर कोई भी टॉपिक जैसे- ट्रैवल, फूड, न्यूज, हिस्ट्री, ग्लोबल वॉर्मिंग आदि पर आपस में बिना रुके लगातार डिस्कशन करें। इस तरीके से आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे अंग्रेजी पर पकड़ उतनी ही मजबूत होगी।

दोस्त से करेक्शन करवाएं
ऐसा कोई दोस्त बनाएं जिनकी अंग्रेजी में स्पीकिंग स्किल्स तगड़ी हो। अब उसके सामने किसी एक टॉपिक पर बोलें और उससें कहें कि वो सिर्फ आपको सुने आपको गलतियां बताएं। लगतियों को नोटिस करके उन्हें लगातार प्रैक्टिस के जरिए सुधारें और साथ ही ग्रामर के नियमों को भी सही तरीके से काम में लें।

ऑडियो मैथड काम में लेवें
कोई भी नई भाषा सीखने का मतलब है नई आदत डालना। ऐसे में बोलचाल के शब्दों और वाक्यों को आदत में लाने के लिए जरूरी है कि उस भाषा को ज्यादा से ज्यादा सुनें। इसके लिए आप अंग्रेजी न्यूज चैनल, रेडियाे व पॉडकास्ट का भी सहारा ले सकते हैं। अंग्रेजी को बार-बार सुनने से आपको भाषा की बारीकियां समझ में आएंगी।


अंग्रेजी कंटेंट पढ़ें
इसका मतलब है कि आप जो भी विषय या खबर पढ़ें उसें अंग्रेजी में ही पढ़ें। इससे आपकी नॉलेज बेहतर होगी। पढ़ने के बाद नोट्स भी अंग्रेजी में ही तैयार करें। अंग्रेजी के न्यूज पेपर, मैग्जीन, ब्लॉग्स भी पढ़ते रहें।