
TRB TN Recruitment 2021: तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TRB) ने स्कूल शिक्षा और अन्य विभागों में पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट/फिजिकल एजुकेशन निदेशक ग्रेड-I की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2021 से शुरू हो जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार इस लिंक 25 मार्च, 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड 26 और 27 जून, 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 2098 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें से 1863 वर्तमान रिक्तियां हैं और 235 बैकलॉग रिक्त पद हैं।
रिक्तियों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 2098
बैकलॉग वैकेंसी - 235 पद
करंट वैकेंसी - 1863 पद
महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि - 11 फरवरी 2021
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि - 01 मार्च 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 25 मार्च 2021
परीक्षा की तिथि - 26 और 27 जून 2021
पात्रता मानदंड
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से S.S.L.C, हायर सेकेंडरी कोर्स या इसके समकक्ष और किसी डिग्री (10 + 2 + 3 + 2) की पढ़ाई पूरी करने के बाद उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। आवेदक का पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट पद हेतु एनसीटीई से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएड उत्तीर्ण होना भी जरुरी है। आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को केवल नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क के तौर पर रु. 500 / – जबकि एससी / एससीए / एसटी और अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए रु. 250 / – का शुल्क देना होगा।
एग्जाम स्कीम
परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार की होगी। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए अवधि 3 घंटे की होगी। प्रश्न पत्र में कुल अंकों में से Main Subject से 110 प्रश्न, Educational Methodology से 30 प्रश्न और General Knowledge से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में न्यूनतम क्वालीफाई मार्क्स 50 प्रतिशत है। अनुसूचित जाति के लिए 45 प्रतिशत और अनुसूचित जनजाति के लिए 40 प्रतिशत अंक लाने जरुरी है।
Published on:
12 Feb 2021 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
