
UP Police SI Recruitment
UP Police SI Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment Board) की ओर से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in विजिट करने की सलाह दी जाती है।
9534 पदों पर होगी भर्ती:—
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के माध्यम से 9534 पदों पर भर्तियां की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड SI परीक्षा का आयोजन 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच करने जा रहा है।
तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा:—
यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन राज्य के 13 जनपदों में 92 परीक्षा केंद्रों पर होगा। यह परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12.30 बजे से 2.30 बजे और तीसरी 4 बजे से 6 बजे तक होगी।
एग्जाम पैटर्न:—
चयन के लिए पहले स्टेज में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी। ये परीक्षा 400 अंकों की होगी।
सामान्य हिंदी- 100 अंक
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- 100 अंक
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा- 100 अंक
मानसिक अभिरूचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा- 100 अंक
इस परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
— इसके बाद Recruitment सेक्शन में जाना होगा।
— अब एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
— अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सब्मिट करें।
— एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
Published on:
08 Nov 2021 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
