
chhindwara
UPHESC Assistant Professor Recruitment 2021: प्रदेश के महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली गई है। कुल 2003 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू होगी। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती शुरू कर दी है। कुल 47 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि आयोग ने अभी विषयवार रिक्तियों का विवरण जारी नहीं किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू हो जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2021 है। इन पदों पर लिखित परीक्षा 26 मई से शुरू होकर विभिन्न चरणों में आयोजित होगी।
उच्च शिक्षा ऩिदेशालय ने 30 सितम्बर 2020 को असिस्टेंट प्रोफेसर के 2016 पदों का अधियाचन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेजा था। लेकिन निदेशालय ने इन पदों पर क्षैतिज आरक्षण का निर्धारण नहीं किया था। आयोग ने रिक्त पदों को वापस उच्च शिक्षा निदेशालय भेजते हुए पदों के क्षैतिज आरक्षण का निर्धारण करने का अनुरोध किया था। निदेशालय से 3 फरवरी को फाइल आयोग को प्राप्त हुई थी। जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसरों के 14 पद कम हो गए थे। युवाओं को इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार था।
Published on:
15 Feb 2021 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
