scriptUPSC NDA II 2021: यूपीएससी एनडीए का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास युवाओं को मिलेगा सुनहरा मौका | UPSC NDA II 2021 registration process begins | Patrika News

UPSC NDA II 2021: यूपीएससी एनडीए का नोटिफिकेशन जारी, 12वीं पास युवाओं को मिलेगा सुनहरा मौका

Published: Jun 10, 2021 03:44:00 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

UPSC NDA II Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज 9 जून को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (II) में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की है। परीक्षा 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

UPSC NDA II Notification 2021

UPSC NDA II Notification 2021

UPSC NDA II Notification 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से 12 पास युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका मिल रहा है। यूपीएससी एनडीए ने 400 पदों पर भर्ती परीक्षा II 2021 का नोटिफिकेशन ( National Defence Academy and Naval Academy Examination I 2021 ) जारी कर दिया है। इस बार एनडीए में कुल 400 (आर्मी में 208, नेवी में 42 और एयर फोर्स में 120) पदों पर भर्ती होने के साथ नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) में 30 पदों पर भर्ती की जानी हैं। इसके लिए उम्मीदवार 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 जून शाम 6 बजे बंद कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें
-

delhi public library recruitment 2021: कंसल्टेंट पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन,करें आवेदन

शिक्षा:

मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए। ऐसे अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

आयु सीमा :

नौकरी के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें
-

PGCIL Recruitment 2021: 35 डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल पदों पर निकली भर्ती , करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास करने के बाद ही अभ्यर्थी एसएसबी के टेस्ट में शामिल हों सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो