रंगोली गार्डन, महाराणा प्रताप मार्ग निवासी कैप्टन अनिल बब्बर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके बेटे सोयल बब्बर ने नौकरी डॉट कॉम में नौकरी के लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद किसी ने नौकरी डॉट कॉम से उससे सम्पर्क किया और उसका नौकरी में सलेक्शन होने कीे बात कहकर शुल्क के रूप में खाते में 8480 रुपए डलवा लिए।