21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाने-अनजाने लोग हो रहे ठगी का शिकार, पुलिस के लिए बने ‘सिरदर्द’  

राजधानी में होने वाली ठगी की वारदातें जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी बनकर उभरने लगी है।  आये दिन लोग जाने-अनजाने में ठगी के शिकार हो रहे हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Feb 10, 2016

राजधानी में होने वाली ठगी की वारदातें जयपुर कमिश्नरेट पुलिस के लिए सबसे बड़ी सिरदर्दी बनकर उभरने लगी है। आये दिन लोग जाने-अनजाने में ठगी के शिकार हो रहे हैं।

क्राइम रिकॉर्ड्स में भी ठगी के मामलों की फहरिस्त लगातार बढ़ती जा रही है। 'ठगों' पर नकेल कसने की कार्यवाई शहर में हो रही वारदातों की तुलना में नाकाफी साबित हो रही है। पुलिस की इन वारदातों में 'ढिलाई' के चलते ठगों के हौंसले और बुलंद हो चले हैं।

वहीँ, कहा जाए कि आमजन को ठगी के तरीकों की जानकारी होने के बावजूद भी वे इसकी जद में आ रहे हैं तो कहना गलत नहीं होगा।

लोग लापरवाही के कारण जिस तरह से ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसी वारदातों से पार पाना भी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

राजधानी में एक बार फिर कुछ इसी तरह के ठगी के मामले सामने आये हैं। इनमे से कुछ ताज़ा मामले इस तरह से हैं:-

केस नंबर 1
वैशाली नगर थाना इलाके में अज्ञात शख्स ने एक महिला के खाते से ऑनलाइन 4998 रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। घटना की जानकारी पीडि़त को मोबाइल पर मैसेज आने पर लगी।

पुलिस के अनुसार गिरनार कॉलोनी साउथ निवासी कामना टांक के खाते से किसी ने ऑनलाइन 4998 रुपए का ट्रांसजेक्शन कर लिया। घटना के पूर्व किसी ने उससे बैंककर्मी बनकर खाते की जानकारी ली थी।

केस नंबर 2
रंगोली गार्डन, महाराणा प्रताप मार्ग निवासी कैप्टन अनिल बब्बर ने मामला दर्ज करवाया कि उसके बेटे सोयल बब्बर ने नौकरी डॉट कॉम में नौकरी के लिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद किसी ने नौकरी डॉट कॉम से उससे सम्पर्क किया और उसका नौकरी में सलेक्शन होने कीे बात कहकर शुल्क के रूप में खाते में 8480 रुपए डलवा लिए।

रुपए डलवाने के बाद भी कम्पनी ने उसे नौकरी पर नहीं लगवाया। वैशाली नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केस नंबर 3
सुभाष चौक थाना इलाके में सस्ता माल दिलाने के नाम पर व्यापारी से 50 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। कल्लनशाह कॉलोनी, गंगापोल निवासी मोहम्मद मेरान ने मामला दर्ज करवाया है कि आबिद ने उसे सस्ता माल दिलाने की बात कहकर उससे पचास हजार रुपए ले लिए।

रुपए लेने के बाद आरोपी ने उसे न तो माल दिलाया और न ही रुपए वापस लौटाए। पीडि़त व्यापारी कबाड़ व अन्य सामान का व्यवसाय करता है। आरोपी कुछ दिन तक पीडि़त को झांसा देता रहा और फिर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इस पर पीडि़त ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केस नंबर 4
गलतागेट थाना इलाके में प्लाट दिलाने के बहाने महिला से तीन युवकों ने 2.50 लाख रुपए ठग लिए। सैयद कॉलोनी निवासी फरजाना ने मामला दर्ज करवाया कि अब्दुल, खालीद और हसीन ने उसे प्लाट दिलाने के लिए बासबदनपुरा में एक प्लाट बताया। आरोपियों ने प्लाट के लिए उससे ढाई लाख रुपए ले लिए।

जब उसने प्लाट के बारें में जानकारी जुटाई तो वह किसी ओर का निकला। आरोपियों ने उसे दूसरे का प्लाट बताकर रुपए ले लिए। जब उसने आरोपियों ने सम्पर्क किया तो पहले तो वे बहाना बनाते रहे और फिर उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया। इस पर पीडि़ता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।