scriptधातु को सोना बताकर 1.50 लाख रुपए ऐंठे | 1.50 lakh rupees by telling metal as gold | Patrika News

धातु को सोना बताकर 1.50 लाख रुपए ऐंठे

locationजोधपुरPublished: Apr 13, 2021 08:07:08 pm

– भांजे का इलाज कराए आए व्यक्ति से धोखाधड़ी

धातु को सोना बताकर 1.50 लाख रुपए ऐंठे

धातु को सोना बताकर 1.50 लाख रुपए ऐंठे

जोधपुर. भांजे का इलाज कराने उम्मेद अस्पताल आए बाड़मेर के एक व्यक्ति को नकली सोना बताकर डेढ़ लाख रुपए एेंठ लिए गए। जांच में सोने की जगह धातु निकलने पर पीडि़त ने खाण्डाफलसा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर में महाबार निवासी भोमाराम पुत्र सोनाराम जाट गत १९ मार्च को उम्मेद अस्पताल में भांजे के इलाज के लिए आया था। अस्पताल में उसकी मुलाकात मंगलाराम नामक व्यक्ति से हुई। उसने नींव की खुदाई में सोना निकलने की बात बताते हुए सोना सस्ते दाम में बेचने का झांसा दिया। उसने भोमाराम को सोने का एक टुकड़ा भी दिया। भोमाराम ने बाड़मेर में सुनार से जांच कराई तो वह सोने का निकला। इससे वह झांसे में आ गया और उस व्यक्ति से बात कर सोना खरीदने की इच्छा जताई। गत ९ अप्रेल को भोमाराम बाड़मेर से १२वीं रोड चौराहा पहुंचा, जहां उसे वह व्यक्ति मिला। उसे डेढ़ लाख रुपए दिए और बदले में नकली सोने की चेन ले ली। वह दूसरे दिन १० अप्रेल को बाड़मेर गया और चेन की जांच कराई तो वह नकली निकली।

ट्रेंडिंग वीडियो