
पहले 56 दिन में 1 हजार कोरोना संक्रमित, अब 25 दिन में आंकड़ा हो गया 2 हजार पार
फैक्ट फाइल
जोधपुर में अब तक कुल 2047 मरीज संक्रमित और 1509 हुए डिस्चार्ज
जांच पर हुए साढ़े चार अरब रुपए से ज्यादा खर्च
62 नए रोगी मिले, 30 हुए डिस्चार्ज
सबसे वयोवृद्ध 95 साल का मरीज पहली बार निकला कोरोना संक्रमित
कलाल कॉलोनी क्षेत्र से आए 24 संक्रमित
जोधपुर. जोधपुर पहला कोरोना संक्रमित मरीज 22 मार्च को सामने आया था, 17 मई को जोधपुर में आंकड़ा 1 हजार पार हो गया। वहीं अब 1 हजार रोगी आने के 25 दिन बाद गुरुवार को आंकड़ा 2 हजार पार पहुंच गया है। इससे साफ हो रहा हैं कि कोरोना जोधपुर में बड़ी तीव्रता के साथ फैल रहा है। जोधपुर में गुरुवार को कोरोना के 62 नए रोगी सामने आए।
डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज ने 8, एम्स ने 20 और डीएमआरसी ने 34 नए संक्रमित मरीज बताए हैं। कुल 3288 सैंपल की जांच हई तो 1.88 फीसदी संक्रमित पाए गए। संक्रमितों में 24 महिलाएं और 38 पुरुष हैं। कलाल कॉलोनी से 24 संक्रमित रोगी सामने आए हैं। तापी मंदिर व भीमजी मोहल्ला से भी संक्रमित निकले हैं। जोधपुर में अब 2047 मरीज संक्रमित आ चुके हैं और इनमें से 1509 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 28 कोरोना संक्रमितों की मौतें हो चुकी हैं। 1 लाख से अधिक सैंपल जांच हुए, प्रति सैपल 4500 रुपए के लिहाज से साढ़े चार अरब रुपए खर्च हो चुके हैं। यहां से आए संक्रमित सोजती गेट-1मैन रोड उदयमंदिर-1महावीर पोल जूनी मंडी-1तापी मंदिर-2सुनारों का बास-3कलाल कॉलोनी की विभिन्न गलियां व इलाका -24बोम्बे मोटर-1करवड़ -1 जालोरी गेट-1भीमजी का मोहल्ला-1लक्ष्मण नगर-1चौहाबो 21 सेक्टर-1मारवाड़ अपार्टमेंट 14 सेक्टर-2अरिहंत नगर चौखा-1हड्डी मील-1किला रोड शॉप त्रिपोलिया-1 मोती कुंड नया तालाब-2कुड़ी हाउसिंग बोर्ड 9 सेक्टर-1 शास्त्रीनगर ए-2 पोकरण हाउस-1मंशापूर्णा बालाजी-1 फूलबाग-2 कमला नेहरू नगर-1 पाल लिंक रोड-1चौहाबो 21 सेक्टर-1
चौहाबो 18 ई-1
महादेव नगर-1
प्रतापनगर-1बाईजी का तालाब-1जालोरी गेट-2
(इन सभी इलाकों समेत कुल 62 रोगी संक्रमित सामने आए हैं। )
------95 साल का वृद्ध संक्रमितकोरोनाकाल में अब तक जोधपुर का सबसे वयोवृद्ध एक 95 साल का बुजुर्ग भी पॉजिटिव है। रोगी एमजीएच से कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे पहले 90 वर्षीय चुन्नी देवी पॉजिटिव आई थी।
------
30 रोगी हुए डिस्चार्ज
इस दिन कोरोना संक्रमित 30 रोगी डिस्चार्ज हुए हैं। डिस्चार्ज रोगी सूरसागर बाइपास, बेलदारों का बास मेड़ती गेट, कलाल कॉलोनी नागौरी गेट, भदवासिया, डीडीपी नगर मधुबन, कमला नेहरू नगर हुड़कों क्वार्टर, बासनी द्वितीय फेस, प्रतापनगर व सब्जी मंडी पावटा के रहवासी है। इसी के साथ बोरानाडा कोविड केयर सेंटर से 20 मरीज गुरुवार को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए। जोधपुर जिला कोविड प्रभारी व उपनिदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह बिस्ट ने बताया कि डिस्चार्ज के समय बीसीएमओ डॉ मोहनदान देथा, डॉ विष्णु अग्रवाल, डॉ महेन्द्र पुरोहित व नर्सिंग स्टॉफ गिरधारी बटेर उपस्थित थे। सभी ने डिस्चार्ज हुए लोगों को शुभकानाएं दी। डिस्चार्ज हुए सभी व्यक्तियों ने सेन्टर की सेवाओं के लिए आभार जताया। डॉ बिस्ट ने बताया कि सेन्टर में अभी 156 मरीज भर्ती है और अब तक 673 डिस्चार्ज हो चुके है।
---------
कोरोना मीटर
अस्पताल - एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर
कुल पॉजिटिव भर्ती-510
पॉजिटिव से नेगेटिव-1510
डिस्चार्ज-1509
कुल मौतें-28
--------
कहां कितने संक्रमित भर्ती
होम आइसोलेशन-122
बोरानाडा कोविड सेंटर-186
एम्स जोधपुर-131
एमडीएम-4
एमजीएच-3
अन्य जगह-4

Published on:
12 Jun 2020 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
