scriptशहर में 10 तो गांव से निकले 8 संक्रमित | 10 in the city and 8 infected from the village | Patrika News

शहर में 10 तो गांव से निकले 8 संक्रमित

locationजोधपुरPublished: Jun 13, 2021 10:39:55 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
एम्स में भर्ती एक महिला की मौत

शहर में 10 तो गांव से निकले 8 संक्रमित

शहर में 10 तो गांव से निकले 8 संक्रमित

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण के रविवार को 18 नए केस मिले। वहीं ग्रामीण इलाके से 8 तो शहर से 10 संक्रमित सामने आए। वहीं एमजीएच और एमडीएम में एक भी रोगी की मौत नहीं हुई। एम्स में भर्ती मालकोशनी निवासी 40 वर्षीय संतोष देवी का निधन हो गया। 97 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया। जून महीने के 13 दिनों में जोधपुर में 613 रोगी पॉजिटिव आए और 24 मौत हुई हैं। इस साल अब तक 71639 जने संक्रमित, 66698 डिस्चार्ज और 1195 मौतें हुई हैं।
कोविड टेस्ट कराने वाले सर्वाधिक संक्रमितों के परिजन
जोधपुर में इन दिनों कोविड टेस्ट की संख्या में कमी आई है। साथ ही संक्रमण दर भी अंडर-5 चल रही है। जोधपुर में ज्यादातर कोविड टेस्ट कराने वाले संक्रमित आने वाले रोगियों के परिजन हैं, जो संशय के चलते कोविड टेस्ट करवा रहे है। इसके अलावा खांसी-जुकाम के मरीज टेस्ट करवा रहे है। उसके बाद कई लोग जोधपुर से बाहर जाने से पहले अपना टेस्ट करवा रहे है। लेकिन अब बीमार पड़ चलाकर अस्पताल टेस्ट कराने आने वाले रोगी कम हो गए हैं। रोगियों की घटती संख्या के मद्देनजर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो