6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DHEENGA GAVAR 2023-101 किलो भांग की प्रसादी तैयार की गई इस मेले के लिए, पूर्व संध्या पर रही लोटियों की धूम

- धींगा गवर की धमचक को लेकर उत्साह, भांति-भांति के स्वांग रचकर निकलेगी तीजणियां - रास्ते में बाधक बनने वाले पुरुषों पर होगा बेंतों का प्रहार - धींगा गवर मेले में ' राजस्थान पत्रिका ' भी बनेगा भागीदार

3 min read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Apr 08, 2023

DHEENGA GAVAR 2023-101 भांग की प्रसादी तैयार की गई इस मेले के लिए, पूर्व संध्या पर लोटियों की धूम

DHEENGA GAVAR 2023-101 भांग की प्रसादी तैयार की गई इस मेले के लिए, पूर्व संध्या पर लोटियों की धूम

जोधपुर।
प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी जोधपुर में रविवार की रात भीतरी शहर की तंग गलियों में अनूठी परम्परा का निर्वहन होगा । सोलह दिवसीय धींगा गवर पूजन अनुष्ठान के अंतिम दिन रविवार ' रतजगे ' की रात मस्ती और भांत-भांत के स्वांग रची तीजणियां पुरुषों पर बेंतों का प्रहार करते हुए गवर माता के दर्शनार्थ घरों से निकलेंगी । इन्द्रधनुषी रंगों से सरोबार धींगा गवर बेंतमार मेले में ' राजस्थान पत्रिका ' भी भागीदार बनेगा । सिटी पुलिस स्थित चाचा गली में तीजणियों के दर्शनार्थ सोलह शृंगार से सजी - धजी धींगा गवर की प्रतिमा रखी जाएगी । बेंतमार गणगौर मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि राजस्थान पत्रिका व दादा दरबार ज्वैलर्स के हिमांशु जालोरा, न्यू राजस्थान ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के गौरव बोथरा व आरसी इंवेंट एण्ड डेकोर के निरज सिंघल के सहयोग से रविवार की रात मनाएं जाने वाले सूर्यनगरी के अनूठे बेंतमार धींगा गवर मेले में आकर्षक स्वांग रचने वाली तीजणियों को सम्मानित किया जाएगा । सर्वश्रेष्ठ परम्परागत गवर लोकगीत प्रस्तुत करने वाले तीजणियों के समूह को राजस्थान पत्रिका, बेंतमार गणगौर मेला कमेटी की ओर से स्मृति चिन्ह, दुपट्टे व प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा ।
-----
पूर्व सांसद होंगे सपत्नीक करेंगे पूजन
पूर्व सांसद गजसिंह व हेमलता राज्ये गवर पूजन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। बेंतमार गणगौर मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के सहयोग से मनाए जाने वाले सूर्यनगरी के अनूठे बेंतमार धींगा गवर मेले में सर्वश्रेष्ठ परम्परागत गवर लोकगीत प्रस्तुत करने वाले तीजणियों के समूह को सम्मानित किया जाएगा । मेला संचालन के लिए अनिल गोयल अध्यक्ष, गोपाल पुरोहित उपाध्यक्ष, मनीष व्यास संगठन मंत्री, रतन पुरोहित सचिव, कैलाश गर्ग संयोजक, आलोक चौरडिया मेला संयोजक, अनिल पुरोहित सह संयोजक, अनमोल पुरोहित, चेतन पुरोहित, राहुल चौरडिया, नीरज सिंहल, सुनिल पुरोहित, राजेश सोनी, निक्की सेन, आदित्य मोहनोत व महिला मंडल की लीलावती पुरोहित, मधुबाला पुरोहित, विमला व्यास, अरूणा व्यास के संयोजन में तैयारियां पूरी कर ली गई है।
-----------
101 किलो मोई का होगा वितरण
बेंतमार गणगौर मेला कमेटी की ओर से चाचा की गली में 101 किलो मोई (भांग का प्रसाद)प्रसादी का वितरण किया जाएगा। मोई कमेटी में कैलाश गर्ग, मदन पुरोहित, हेमेन्द्र सिंह,अशोक प्रजापत, राजेन्द्र पुरोहित, सीपी पुरोहित, जुगल गर्ग, अमन मोहनोत ने सेवाएं देंगे।
------
रातभर मचेगी धमचक
लोकगीतों की धींगाणे की धूम और उल्लास उमंग और मस्ती के आलम में रातभर पारम्परिक गणगौर लोक गीतों का दौर भी चलेगा । महिला सशक्तीकरण से जुड़े देश भर में एकमात्र जोधपुर में आयोजित अनूठे मेले के दौरान देर रात तक भीतरी शहर की तंग गलियों में महिलाओं का एक छत्र राज कायम रहेगा ।
------
भोर को होगी भोळावणी
धींगा गवर की भोळावणी रविवार रात पूजन अनुष्ठान पूरा होने के बाद भोर के पहले होगी । भोळावणी के दौरान तीजणियां सभी गवर पूजन सामग्री को पवित्र जलाशय में विसर्जित कर देगी । शहर के 15 से अधिक प्रमुख मोहल्लों में गवर प्रतिमा को आभूषणों से सजाने के बाद दर्शनार्थ रखा जाएगा ।
-------------
जलाशयों पर रही लोटियों के मेले में धूम
सोलह दिवसीय धींगा गवर पूजन महोत्सव समापन की पूर्व संध्या पर शनिवार को शहर के प्रमुख जलाशयों पर मेले से माहौल रहा । समूह के रूप में पहुंची तीजणियां चांदी - तांबे , पीतल और स्टील के मिनारनुमा लोटियों में जल भरने के बाद गाजे - बाजे के साथ गवर पूजन स्थल पहुंची । गवर पूजन स्थल पर तीजणियों ने समूह के रूप में गवर माता को जल पिलाने की रस्म पूरी की । इससे पूर्व पदमसर और महिला बाग का झालरा आदि जलाशयों पर लोटियों का चंदन , दूब और पुष्प से पूजन किया गया ।
-----------
गवर प्रतिमा को पहनाए जाएंगे 11 किलो स्वर्ण आभूषण
आड़ा बाजार कुम्हारिया कुआं के अध्यक्ष अमित फोफलिया व मेला संयोजक सूर्यांश मुथा ने बताया कि धींगा गवर मेले में ब्लू सिटी की थीम पर साज सज्जा का फैसला लिया गया। स्वांग रच कर आने वाली तीजणियों का सम्मान व स्वागत किया जाएगा तथा प्रसाद के रूप में 21 किलो मोई का भोग लगाया जाएगा। मीटिंग में कोषाध्यक्ष हिमांशु मुथा, प्रचार मंत्री शिवम जाजू, शह सयोजक दीपक लोहिया ,नीरज शाह, मनीष चण्डक मुकेश भूतड़ा आदि कार्यकता उपस्थित थे।
-------