विश्वकर्मा जयंती पर 101 यूनिट रक्तदान
कोरोना के कारण शोभायात्रा का नही हुआ आयोजन

जोधपुर. विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत और जांगिड़ युवा संघ संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन सभागार में आयोजित शिविर में 101 यूनिट रक्तदान किया गया। विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित शिविर में महापौर उत्तर क्षेत्र कुंती देवड़ा परिहार व महापौर दक्षिण क्षेत्र वनीता सेठ, एडवोकेट कन्हैयालाल जांगिड़, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, विद्या भारती राष्ट्रीय संयोजक दुर्गसिंह राजपुरोहित आदि ने रक्तदाताओं का उत्साहवद्र्धन किया।
कचहरी परिसर में मनाया जंयती महोत्सव
कचहरी परिसर स्थित विश्वकर्मा चेंबर में अधिवक्ताओं की ओर से विश्वकर्मा जयंती महोत्सव मनाया गया। संयोजक भारत भूषण शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि महापौर उत्तर क्षेत्र कुंती देवड़ा, एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी तथा पूर्व अतिरिक्त अधिवक्ता श्याम सुंदर लदरेचा, एसोसिएशन के महासचिव प्रहलाद सिंह भाटी आदि ने भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर के समक्ष पूजा अर्चना की।
भक्तिगीतों से गूंजे विश्वकर्मा मंदिर
जोधपुर. जांगिड़ समाज के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का 76वां जयंती महोत्सव गुरुवार को विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत, विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब और पंचायत तथा समाज की विभिन्न सहयोगी संस्थाओं की ओर से मनाया। पंचायत के अध्यक्ष सत्यनारायण कुलरियां और मंदिर अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और समाज बंधुओं की मौजूदगी में बाईजी का तालाब स्थित मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। हर साल की तरह इस बार कोरोना के कारण शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया गया। मंदिर में सुबह केवल ध्वजारोहण, हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज