script11 हथियारों से साथ पकड़े गए गैंगस्टर्स, इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे | 11 gangsters caught with weapons, trying to carry out major incident | Patrika News

11 हथियारों से साथ पकड़े गए गैंगस्टर्स, इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

locationजोधपुरPublished: Feb 09, 2020 10:26:16 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– सरदारपुरा थाना पुलिस व डीएसटी की कार्रवाई के बाद चार थानों में आठ मामले दर्ज
– आरोपियों में 0044 गैंग का वांटेड भी शामिल

11 हथियारों से साथ पकड़े गए गैंगस्टर्स, इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

11 हथियारों से साथ पकड़े गए गैंगस्टर्स, इस बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे

जोधपुर.
पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले की जिला विशेष टीम (डीएसटी) और सरदारपुरा थाना पुलिस ने 0044 गैंग के वांटेड को पकडऩे के बाद 11 हथियार व 17 जिन्दा कारतूस जब्त कर आठ युवकों को रविवार को गिरफ्तार किया। सरदारपुरा, बासनी, शास्त्रीनगर व प्रतापनगर थाने में आठ एफआइआर दर्ज की गई।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा के अनुसार गत दिनों पकड़ में आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हेमसिंह से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। सरदारपुरा थानाधिकारी लिखमाराम के नेतृत्व में पुलिस ने बिलाड़ा क्षेत्र के चांदेलाव निवासी नेहपालसिंह उर्फ मोडी बन्ना (20) पुत्र गजेन्द्रसिंह को गिरफ्तार कर दो देसी पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस जब्त किए गए। वह 0044 गैंग का सक्रिय गुर्गा है। वह चांदेलाव में बनाड़ थाना पुलिस पर फायरिंग में वांछित था।
नेहपालसिंह से हथियारों की खरीद-फरोख्त में शामिल कई और युवकों के नाम सामने आए। जो शहर में सक्रिय थे।
इस आधार पर नेहरू पार्क के पास से लोहावट क्षेत्र में जाटावास निवासी हनुमानराम उर्फ हन्नु जाखड़ (21) पुत्र राणाराम जाट से दो देसी पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस जब्त कर गिरफ्तार किया गया। वहीं, महात्मा गांधी अस्पताल के पास घूम रहे लोहावट क्षेत्र के हड़मान नगर निवासी जगदीश (19) पुत्र तुलछाराम जाट को गिरफ्तार कर एक पिस्तौल व एक कारतूस जब्त किया गया। चिल्ड्रन पार्क के पास सांगरिया में जय भवानी नगर निवासी अविनाश उर्फ मोनू (22) पुत्र गगनसिंह को गिरफ्तार कर एक देसी रिवॉल्वर व एक कारतूस जब्त किया गया।
वहीं, प्रतापनगर थाना पुलिस ने सूंथला में पानी की टंकी के पास से गुड़ा ऐंदला (पाली) थानान्तर्गत गुड़लाई निवासी सुरेन्द्र सिंह (26) पुत्र बाघसिंह को गिरफ्तार कर एक पिस्तौल व छह कारतूस जब्त किया। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने कल्पतरू सिनेमा हॉल के पास भोजासर निवासी मदन (20) पुत्र डूंगरराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर एक देसी कट्टा व एक कारतूस जब्त किया।
बासनी थाना पुलिस ने सांगरिया फांटा के पास भोपालगढ़ निवासी अब्दुल कादिर उर्फ हाजी ऐडी (21) पुत्र कालू खान को गिरफ्तार कर दो देसी कट्टे व दो कारतूस और सांगरिया बाइपास पर भोपालगढ़ के धोरू निवासी मनोज उर्फ मुन्ना (23) पुत्र प्रहलादराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर एक देसी रिवॉल्वर व दो कारतूस जब्त किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो