22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के घरों में दौड़ा करंट, बिजली के इस सिस्टम ने बचाई कई जानें

एक ही परिवार के नौ जनों का लगा करंट

2 min read
Google source verification
Jodhpur,jodhpur news,jodhpur latest news,Electric current shock,jodhpur crime,jodhpur discom,

जोधपुर के घरों में दौड़ा करंट, बिजली के इस सिस्टम ने बचाई कई जानें

जोधपुर. उदय मंदिर आसन में जहां करंट लगने का हादसा हुआ वहां अचानक ही ट्रिपिंग के कारण बिजली गुल हो गई। इससे बड़ा हादसा टल गया। डिस्कॉम अधिकारियों के मुताबिक बिजली तार पर लगे धागे को छुड़ाने के चक्कर में जब बच्चे उसे खींचने लगे तो बिजली के तार रेलिंग से टकरा ट्रिप हो गए और आपूर्ति बंद हो गई। कुछ देर और बिजली सप्लाई चालू रहती, तो कई और लोग करंट की चपेट में आ सकते थे।

ट्रांसफार्मर जांचने गए तो चला पता
उसी क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण कुछ देर पहले ही आग लग गई थी। डिस्कॉम कर्मचारी उस गड़बड़ी को ठीक कर सप्लाई का जायजा लेने पहुंचे तो लोगों ने यह हादसा होने की सूचना दी।

मासूमों को खतरे में डालने के जिम्मेदार
-11 केवी बिजली लाइन जो कि जीएसएस से ट्रांसफार्मर तक सप्लाई पहुंचाती है। वह कई मायनो में खतरनाक हो सकती है। बिजली लाइन के पास में निर्माण और उसमें भी मासूमों का जीवन खतरे में डालने के लिए पहले जिम्मेदार क्षेत्र के लोग हैं।

- बिजली लाइन आबादी से निकालने के दौरान सुरक्षा मानको का ध्यान रखना होता है। लाइन पर प्लाटिक कवर लगाने का प्रावधान है। बड़ी लाइन के आस पास निर्माण रुकवाने का भी प्रावधान है, लेकिन यहां भी लापरवाही बरती गई।
तंग गलियों में अंडर ग्राउंड लाइन

तंग गलियां जहां तारों के जंजाल है, वे हादसों को बुलावा देते हैं। ऐसे जंजाल बारिश के मौसम में हादसों का कारण बनते हैं। ऐसे हादसों से बचने के लिए भीतरी शहर और तंग गलियों में अंडरग्राउंड लाइन ही विकल्प है। यह प्रोजेक्ट भी अधर में है।

इनका कहना है

हमारे पास शिकायत नहीं आई। हमने ही जानकारी ली तो पता चला कि लाइन से धागा खींचने के चक्कर में बच्चे करंट की चपेट में आए हैं। डिस्कॉम की कोई लापरवाही नहीं है।
जेके सोनी, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग