22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानून की नजरों से ऐसे छन कर आ रही है बजरी, रोक के बावजूद भी अवैध खनन जारी

- मीठड़ी, लूणी, चावंडा नदी से बजरी का अवैध खनन जोरों पर

2 min read
Google source verification
Jodhpur,supreme court news,illegal mining,jodhpur news,Jodhpur Hindi news,gravel roads,sand-gravel,gravel,gravel mining,illegal mining of gravel,

कानून की नजरों से ऐसे छन कर आ रही है बजरी, रोक के बावजूद भी अवैध खनन जारी

- हादसे के बाद भी प्रशासन नहीं ले रहा सबक

- पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा अवैध बजरी खनन


बासनी/आगोलाई (जोधपुर). सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद मंडोर पंचायत समिति की चावंडा, मीठड़ी नदी तथा लूणी पंचायत समिति से गुजर रही लूणी नदी में अवैध बजरी खनन जोरों पर चल रहा है। सारा खेल पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है। बजरी माफिया के ऊंचे रसूखात के कारण कुछ जगह पुलिस अवैध ट्रकों व ट्रैक्टरों को पकड़ नहीं पा रही है। रात के समय बजरी माफिया ट्रकों में बजरी भरकर जोधपुर शहर ले जाते हैं। बजरी के ट्रकों को पुलिस थाने के पास से गुजारने एवं खनन टीम का सामना करने के लिए ऐसे ट्रकों के साथ बजरी माफियों की ओर से चार पहिया वाहनों से पेट्रोलिंग भी की जा रही है। यदा-कदा खनन विभाग व पुलिस ऐसे ट्रकों का पीछा भी करती है तो ट्रक वाले सड़क पर ही बजरी उड़ेलते हुए भाग जाते हैं। चावंडा निवासी मदनसिंह राजपुरोहित व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि चावंडा व सालोड़ी क्षेत्र से निकलने वाली नदी में बजरी का अवैध खनन खुलेआम जारी है। इसके बावजूद प्रशासन मौन धारण किए बैठा है। चावंडा नदी में बजरी माफिया बेखौफ होकर अवैध रूप से खनन कर प्रशासन को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार मफिया बजरी का स्टॉक कर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। रौब व डर के मारे कोई भी इसकी शिकायत नहीं कर पा रहा है। बजरी माफिया ने नदी के पास स्थित श्मशान भूमि से बजरी उठाने के साथ ही आस-पास लोगों के खेतों की मेड़बंदी भी नहीं छोड़ी।

कर दिए गड्ढे
बजरी माफिया ने न सिर्फ नदी, बल्कि नदी किनारे भी अवैध खनन करके बड़े गड्ढे कर दिए। जो बारिश के मौसम में हादसे का कारण बन सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी अवैध बजरी खनन करके किए गए गड्ढों में नदी का पानी भर जाने से चावंडा निवासी एक लड़के की डूबने की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि आने वाले दिनों में नदी का पानी लोगों के घरों में घुस कर तबाही मचा सकता है।

पनप गए बजरी माफिया

बिसलपुर-पालासनी के पास से गुजर रही मीठड़ी नदी से भी अवैध रूप से बजरी खनन किया जा रहा है। बजरी माफिया के ऊंचे रसूखात के कारण डांगियावास थाना पुलिस भी रात के समय गुजर रहे ट्रकों को रोक नहीं पा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि रात 12 बजे बाद ट्रक बजरी से भरकर जोधपुर जाते हैं। रात के समय अवैध बजरी परिवहन का काम जोरों पर चल रहा है। लोगों ने बजरी माफियों के बुलंद हौसलों को लेकर पुलिस की मिलीभगत के आरोप भी लगाए हैं। लोगों ने बताया कि बजरी माफिया की लठैतगिरी के कारण स्थानीय जनप्रतिनिधि चाहकर भी अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगवा पा रहे हैं।

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग