scriptजोधपुर संसदीय क्षेत्र : 13.36 लाख मतों की गिनती के लिए लगेगी 140 टेबल लगेगी | 13.36 lakh votes will be counted for 140 tables | Patrika News

जोधपुर संसदीय क्षेत्र : 13.36 लाख मतों की गिनती के लिए लगेगी 140 टेबल लगेगी

locationजोधपुरPublished: May 17, 2019 09:46:36 pm

Submitted by:

Ranveer

लोकसभा चुनाव में सरदारपुरा विस क्षेत्र के मतगणना

13.36 lakh votes will be counted for 140 tables

जोधपुर संसदीय क्षेत्र : 13.36 लाख मतों की गिनती के लिए लगेगी 140 टेबल लगेगी

सरदारपुरा विस क्षेत्र के मतों की गणना सबसे पहले
लूणी विस क्षेत्र के परिणाम आने में होगा सबसे ज्यादा विलंब

जोधपुर.
जोधपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना 23 मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी। निर्वाचन विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। मतगणना के लिए राजकीय महिला व पुरुष पॉलोटेक्निक महाविद्यालय में विधानसभा क्षेत्रवार 13.36 लाख मतों की गिनती के लिए 140 टेबल लगाई जाएंगी। जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 29 अप्रेल को रिकॉर्ड 68.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।
विधानसभा क्षेत्र के टेबल व राउण्ड के अनुसार सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सबसे पहले और लूणी की सबसे देरी से मतगणना होने का अंदेशा हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के अनुसार लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। जोधपुर संसदीय क्षेत्र की मतगणना आठ विधानसभा क्षेत्रवार की जाएगी। इनमें लूणी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में सबसे ज्यादा 22 राउण्ड और शहर व सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में 15 राउंड में मतगणना होगी।

आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना में टेबल व राउण्ड
लोहावट विधानसभा क्षेत्र : हॉल संख्या 2 में 268 मतदान केन्द्रों के लिए 14 टेबल पर 20 राउण्ड होंगे।

शेरगढ़ : कमरा संख्या 41 में 290 मतदान केन्द्रों के लिए 14 टेबलें व 21 राउण्ड।
पोकरण: कमरा संख्या 42 में 258 मतदान केन्द्रों 14 टेबलों पर 19 राउण्ड।
सूरसागर : कमरा संख्या 34 में टेबल 14 एवं राउण्ड 17।

फलोदी : कक्ष डी-8 में14 टेबल व 18 राउण्ड।

सरदारपुरा : सी.आर. कक्ष में 14 टेबल पर 15 राउण्ड।

शहर : रेडियों-टीवी लैब में 12 टेबल पर 15 राउण्ड।
लूणी : इलेक्ट्रीकल वर्कशाॉप में 14 टेबल पर 22 राउण्ड होंगे।
डाकमतपत्र : डी-10 कक्ष में 10 टेबलों पर मतगणना होगी।

ईटीपीबीएल : डी-7 कक्ष में 20 टेबलों पर मतगणना होगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो