script140 दिन बाद संक्रमण का आंकड़ा 650 पार | 140 days later infection infection crosses 650 | Patrika News

140 दिन बाद संक्रमण का आंकड़ा 650 पार

locationजोधपुरPublished: Apr 11, 2021 11:13:29 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
रविवार को 666 नए संक्रमित मिले और 2 मौत
अप्रेल माह के 11 दिन में 3660 रोगी संक्रमित और 16 की मौत

140 दिन बाद संक्रमण का आंकड़ा 650 पार

140 दिन बाद संक्रमण का आंकड़ा 650 पार

जोधपुर. जोधपुर में रविवार को कोरोना संक्रमण ने 140 दिन बाद फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। 140 दिन बाद जोधपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 650 के पार गया। शहर में रविवार को 666 रोगी कोरोना के सामने आए। जबकि इससे पहले 22 नवंबर को जोधपुर में 650 रोगी संक्रमित आए थे। इससे दो दिन पहले एक दिन में 1 हजार से ज्यादा संक्रमित रोगी सर्वाधिक सामने आए थे। वहीं एमडीएम अस्पताल में एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। 53 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज दिया गया है।
एमडीएम में गत 10 अप्रेल को भर्ती चौपासनी रोड निवासी मुमताज बानो की रविवार को मौत हो गई। जोधपुर में अब तक कोरोनाकाल में 67046 रोगी संक्रमित और 949 की मौत हो चुकी है। साल 2021 में अब तक 6200 रोगी संक्रमित हो चुके हैं और 47 की मौत हो चुकी हैं। अप्रेल माह के 11 दिन में 3660 जने संक्रमित और 15 की मौत हो चुकी है। जोन अनुसार रिपोर्ट प्रतापनगर-19, शहर परकोटा-37,उदयमंदिर-26, महामंदिर-60,मसूरिया-88, शास्त्रीनगर-89, मधुबन-52, रेजिडेंसी-67 व बीजेएस-41 संक्रमित निकले। ग्रामीण ब्लॉक बनाड़ (मंडोर )-37 सालावास ( लूणी)-54, बिलाड़ा-6, भोपालगढ़-4, ओसियां-46, बावड़ी-7, फलोदी-7, बाप-1, शेरगढ़-16 व बालेसर से 9 संक्रमित सामने आए।
ओसियां ब्लॉक में कोरोना का धावा

जोधपुर शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना जमकर प्रहार कर रहा है। रविवार को ओसियां में 46 रोगी संक्रमित आए। जबकि इससे पहले लूणी व बनाड़ मंडोर ब्लॉक में ही सर्वाधिक रोगी आ रहे थे। वहीं शहर के शास्त्रीनगर
जोन में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ी हुई आ रही है। यहां रविवार को 89 संक्रमित निकले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो