पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की 1400 किलोमीटर यात्रा
जयपुर से टूर ऑफ राजस्थान के लिए रवाना हुआ राजस्थान रोड राइडर्स का 18 सदस्यीय दल

बेलवा (जोधपुर). जयपुर से टूर ऑफ राजस्थान के लिए रवाना हुआ राजस्थान रोड राइडर्स का 18 सदस्यीय दल बुधवार को जोधपुर से रवाना होकर शेरगढ क्षेत्र में पहुंचा जहां पर ग्रामीणों को साइकिल के पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को घर से कार्य स्थल पर मोटर की बजाय साइकिल पर जाने की अपील की। इसके बाद साइकिल दल जैसलमेर के लिए रवाना हुआ। दल के सदस्य अमित सिंगरोहा ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान लोगों में निरोगी राजस्थान अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण व स्वस्थ समाज को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए 9 दिवसीय साइकिल यात्रा शुरू की है। यात्रा जयपुर से अजमेर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर होते हुए सीकर से जयपुर पहुंचेगी।
बाड़ा कलां में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित
पीपाड़ सिटी (जोधपुर). निकटवर्ती बाड़ा कलां ग्राम पंचायत में बुधवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ। सरपंच धमेंद्र कंवर की अध्यक्षता में आयोजित नेत्र जांच शिविर में चिकित्सकीय टीम द्वारा मोतियाबिंद एवं आंखों से जुड़ी अन्य समस्याओं से पीडि़त मरीजों के आंखों की जांच की गई। गुरुहस्ति चिकित्सालय द्वारा आयोजित शिविर में जरूरमंद लोगो को चश्मे वितरण किए गए।कार्यक्रम में आंख रोग बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपसरपंच पेमाराम चौधरी,देवाराम सुथार,सजन सिंह सहित कई स्थानीय वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज