29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में थानेदार की वर्दी पहनकर करता था तस्करी, 155 पुलिसकर्मियों ने नशे के सौदागर को यूं दबोचा

155 पुलिसकर्मियों ने जाजीवाल बिश्नोइयान में तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर अफीम का 288 ग्राम दूध और 38 किलो डोडा पोस्त जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। एसयूवी से पुलिस निरीक्षक की वर्दी भी मिली, जिसे पहनकर आरोपी मादक पदार्थ तस्करी कर रहा था।

2 min read
Google source verification
jodhpur_police.jpg

जोधपुर। पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जिले की सात टीमों के 155 पुलिसकर्मियों ने जाजीवाल बिश्नोइयान गांव में तस्करों के ठिकानों पर शुक्रवार को दबिशें देकर अफीम का 288 ग्राम दूध और 38 किलो डोडा पोस्त जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। एक एसयूवी व बाइक भी जब्त की गई। एसयूवी से पुलिस निरीक्षक की वर्दी भी मिली, जिसे पहनकर आरोपी मादक पदार्थ तस्करी कर रहा था।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि जाजीवाल बिश्नोइयान (जम्भेश्वर नगर) में कुछ लोगों के मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने की सूचना मिली। तस्दीक के बाद पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देशन में ऑपरेशन पंचम के तहत पुलिस की सात टीमों के 155 पुलिसकर्मियों की टीमें बनाई गईं। आइपीएस अधिकारी शिवानी व सहायक पुलिस आयुक्त पीयूष कविया के नेतृत्व में तत्पश्चात सुबह जाजीवाल बिश्नोइयान गांव में तस्करों के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई।

इस दौरान सुनील बिश्नोई के मकान से 24.6 किलो डोडा पोस्त, पुखराज से अफीम का 283 ग्राम दूध, 13.67 किलो डोडा पोस्त और एक अन्य जगह से 600 सौ ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया। एनडीपीएस एक्ट के अलग-अलग मामले दर्ज कर जाजीवाल बिश्नोइयान गांव निवासी सुनील पुत्र बाबूलाल बिश्नोई और पुखराज पुत्र भंवरलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। एक एसयूवी व एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

पुलिस ने सुनील बिश्नोई की एसयूवी जब्त की। तलाशी लेने पर उसमें पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर का लोगो लगी पुलिस निरीक्षक की वर्दी मिली। पेंट व कमीज के साथ टोपी और बेल्ट व नेम प्लेट भी थी। मादक पदार्थ तस्करी के दौरान सुनील वर्दी पहनता था। खुद को पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार बताता था। वर्दी में कमीज पर तीन तारे लगे थे, लेकिन बेल्ट कांस्टेबल का था। कमीज पर टेलर का स्टीकर लगा था। वहीं से उसने वर्दी सिलवाई थी। सुनील के खिलाफ पांच मामले पहले से दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में खुलेंगी विकास की राहें, जानिए लूनी-भीलड़ी रेलमार्ग दोहरीकरण से क्या-क्या होगा फायदा

Story Loader