
देशभर में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है। वहीं देश के कोने-कोने से रामभक्त अयोध्या में अपना सहयोग व वस्तु भेंट कर भगवान राम को समर्पित कर रहे हैं। जोधपुर जिले के भोपालगढ़ निवासी 17 वर्षीय मिथिलेश सेन ने लेजर कटिंग मशीन की सहायता से अयोध्या राम मंदिर का वुडन मॉडल तैयार किया है। इसे 22 जनवरी से पहले अयोध्या में भेंट करेंगे। इस मॉडल में रंगीन लाइटें भी लगाई हैं।
मिथिलेश ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अपनी कला से कुछ नया करने का मन में विचार आने पर प्रयास किया। गूगल से अयोध्या राम मंदिर की डिजाइन लेकर लेजर कटिंग मशीन की सहायता से बनाना प्रारंभ किया। इस मॉडल को बनाने में सात दिन का समय लगा। साढ़े 11 इंच लंबा, 8 इंच ऊंचा व 7 इंच चौड़े मंदिर को आकर्षक लाइटिंग से सजाया है। मंदिर के हर भाग को कलाकृति से तराशने के साथ हर एक पिलर पर बारीकी से किया है। राम मंदिर के बाद मिथिलेश रातानाडा गणेश मंदिर, वीर तेजाजी, केदारनाथ व खाटूश्याम मंदिर सहित अन्य कई मंदिरों का मॉडल बनाने में जुटे हुए हैं।
मिथिलेश के पिता रामप्रसाद सेन बीमा कंपनी में मैनेजर और माता खुशबू मेकअप आर्टिस्ट हैं। रामप्रसाद ने बताया कि लेजर कटिंग का उनका पारिवारिक उद्योग होने से मिथिलेश पढ़ाई के साथ-साथ मंदिरों के वुडन मॉडल तैयार करने में लगा रहता है।
Updated on:
15 Jan 2024 03:18 pm
Published on:
15 Jan 2024 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
