script18 पॉजिटिव व 47 जने डिस्चार्ज | 18 positive and 47 people discharged | Patrika News

18 पॉजिटिव व 47 जने डिस्चार्ज

locationजोधपुरPublished: Jun 17, 2021 11:03:27 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
कोरोना संक्रमण
रिकॉर्ड तोड़ 42765 ने लगाया कोविड का टीका

18 पॉजिटिव व 47 जने डिस्चार्ज

18 पॉजिटिव व 47 जने डिस्चार्ज

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण के गुरुवार को महज 18 नए केस मिले और 47 रोगियों को डिस्चार्ज दे दिया गया। एम्स, एमडीएम व एमजीएच में एक भी रोगी की मौत नहीं हुई। शहर व देहात से 9-9 संक्रमित सामने आए। जून माह के 17 दिन में जोधपुर में 673 रोगी पॉजिटिव आए और 26 मौत हुई हैं। इस साल अब तक 71699 जने संक्रमित, 66976 डिस्चार्ज और 1197 मौतें हुई हैं।
जोधपुर में रिकॉर्ड तोड़ 42765 ने लगाया कोविड का टीका
जोधपुर में कोरोना घट रहा है और वैक्सीनेशन बढ़ रहा है। अब गुरुवार को जिले के 150 वैक्सीनेशन साइट्स पर 41096 जनों ने कोविड की पहली डोज लगवाई। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन हुआ है। 1669 जनों ने कोविड की सैकंड डोज लगवा ली है। एक दिन में प्रथम व द्वितीय डोज मिलाकर कुल रिकॉर्ड तोड़ 42765 जनों ने कोरोना का टीका लगवाया। हैल्थ वर्कर्स में 9 ने प्रथम-द्वितीय डोज लगवाई। फ्रंटलाइन वर्कर्स में 44 जनों ने द्वितीय डोज लगवा ली। 18 से 44 में 39359 ने प्रथम डोज और 4 जनों ने द्वितीय डोज लगवाई। 45 से 60 आयुवर्ग में 367 प्रथम, 572 ने द्वितीय डोज लगवाई। 60 से ऊपर 1368 ने प्रथम और 1042 ने द्वितीय डोज लगवाई। वहीं गुरुवार को कोविड टीकाकरण के स्लॉट बुकिंग के लिए सेशन लाइव नहीं किए गए। क्योंकि विभाग के पास वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो