script

नवंबर के 28 दिन में कोरोना से 191 मरीजों ने दम तोड़ा

locationजोधपुरPublished: Nov 28, 2020 10:14:57 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
कोरोना का कहर
शनिवार को 449 नए संक्रमित और 7 मरीजों की मौत
बीते 28 दिन में 14296 मरीज संक्रमित

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण मंद पडऩे का नाम नहीं ले रहा। जोधपुर में 449 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 7 मरीजों ने दम तोड़ दिया। 3-3 मौतें एमजीएच-एमडीएम अस्पताल और 1 मौत एम्स जोधपुर में हुई। बढ़ते संक्रमण के साथ जोधपुर में मौतों पर लगाम लगाने में भी प्रशासन को पसीने छुड़ रहे है। रात्रिकालीन कफ्र्यू के बावजूद आंकड़े नीचे नहीं उतर रहे। जोधपुर में अब तक 54033 मरीज संक्रमित और 697 मौतें हो चुकी है। बीते 28 दिन में 14296 मरीज संक्रमित और 191 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। उदयमंदिर जोन की रिपोर्ट में सर्वाधिक 42 रोगी संक्रमित मिले हैं। वहीं देहात में बनाड़ ( मंडोर) में सर्वाधिक 31 संक्रमित मरीज मिले हैं। शहर के हरेक कोने से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।

इन 7 मरीजों की मौत

महात्मा गांधी अस्पताल में नागौरी गेट निवासी जानकीलाल (66 ), उम्मेद चौक निवासी ओमप्रकाश ( 68) और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी भवानी शंकर ( 54 ) की कोरोना से मौत हो गई। जानकीलाल की रिपोर्ट मरणोपरांत पॉजिटिव निकली। मथुरादास माथुर अस्पताल में गजानंद कॉलोनी सूथला निवासी दुर्गाराम ( 70), जोधपुर निवासी शहीदा बानो (70 ) व शिकारगढ़ निवासी राजकुमारी ( 60) की मौत हो गई। एम्स में जोधपुर निवासी दिलीप भंडारी ( 57) का देहात हो गया।

ट्रेंडिंग वीडियो