
Bharat Bandh Today: भारत बंद के आह्वान को लेकर जोधपुर में पुलिस व प्रशासन हाई अलर्ट पर है। दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त जाब्ता भी मंगाया गया है। स्कूल व कोचिंग सेंटर के साथ ही नगर निगम क्षेत्राधिकार वाली शराब की दुकानों को पूरे दिन के लिए बंद रहेगी।
पुलिस ने कई संस्थाओं व व्यापारियों के साथ वार्ता के बाद शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नरेट के थानों का छह सौ से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात रहेगा। वहीं, दोनों जिलों को सात-सात सौ पुलिसकर्मी मुहैया करवाए गए हैं। ऐहतियात के तौर पर आरपीटीसी, पीटीएस, आरएसी, क्यूआरटी के जवान भी मंगाए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव व राजर्षि राज वर्मा ने देर शाम बंद के दौरान सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट के सभी अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस की ओर से स्कूलों को बंद रखने के लिए जिला कलक्टर को पत्र लिखा गया, जिसके बाद स्कूल व कोचिंग सेंटर बंद रखने का निर्णय किया गया।
पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने दोपहर में पुलिस लाइन सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक ली। विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिसमें व्यापारियों ने दोपहर एक बजे तक बंद रखने पर सहमति जताई।
पुलिस का कहना है कि बंद का समर्थन करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ वार्ता हुई, जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से बंद रखने की हिदायत दी गई। बंद समर्थक दोपहर में जालोरी गेट के पास एकत्रित होकर रैली के रूप में जिला कलक्टर कार्यालय तक जाएंगे और मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे।
कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल ने बुधवार 21 अगस्त को जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, कोचिंग संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्रो में बच्चों का अवकाश घोषित किया है। स्कूलों में स्टाफ ड्यूटी पर आएगा। कलक्टर ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में 21 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग की ओर से संपूर्ण भारत में बंद का आह्वान किया गया है। प्रस्तावित भारत बंद के दौरान जोधपुर में रैलियां, प्रदर्शन एवं जाम जैसी स्थिति होना संभावित है। इससे स्कूल व कोचिंग छात्रों की बसों, ऑटो रिक्शा और अन्य बाल वाहिनी वाहनों के जाम में फंसने की संभावना है। कॉलेजों में अवकाश की घोषणा नहीं की गई है।
भारत बंद आह्वान के तहत जोधपुर में बुधवार को रोडवेज बसों व ट्रेनों का संचालन यथावत होगा। जोधपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेनों का संचालन यथावत रहेगा। वहीं रोडवेज अधिकारियों के अनुसार रोडवेज बसों का संचालन जारी रहेगा।
वहीं सिटी ट्रांसपोर्ट में जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में चलने वाली सिटी बसों का संचालन सुबह 9 से दोपहर 2 तक नहीं होगा। दोपहर 2 बजे बाद सिटी बसों का संचालन होगा। केंद्रीय सिटी बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिसिंह आर्य ने बताया कि जोधपुर बंद को समर्थन करते हुए दोपहर 2 बजे तक सिटी बसों का संचालन नहीं होगा।
जोधपुर ऑटो रिक्शा यूनियन सचिव शहजाद अली व ऑटो रिक्शा एकता यूनियन के महासचिव फिरोज खान ने बताया कि सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक शहर में ऑटो नहीं चलेगे। इसके बाद ही ऑटो टैक्सी, सिटी बस आदि का संचालन शुरू होगा।
बंद के आह्वान को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। कमिश्नरेट की सम्पूर्ण पुलिस के साथ ही बाहर से भी सुरक्षाकर्मी बुलाए गए हैं। विभिन्न संस्थाओं व व्यापारियों के साथ बैठक लेकर शांति बनाए रखने की अपील की गई। स्कूल बंद रखने के लिए जिला कलक्टर को आग्रह किया गया।
- राजेन्द्रसिंह, पुलिस कमिश्नर, जोधपुर
Published on:
21 Aug 2024 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
