6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2023 खुशियों पर न पड़े खललः दीपावली पर 12 जगह पर तैनात रहेंगी 23 फायर ब्रिगेड

Diwali 2023 दीपावली पर पटाखों की चिंगारी व अन्य कारणों से किसी भी तरह की आगजनी रोकने व काबू पाने के लिए नगर निगम दक्षिण व उत्तर ने 12 जगहों पर 23 दमकलें तैनात की हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
fire_brigades.jpg

Diwali 2023: दीपावली पर पटाखों की चिंगारी व अन्य कारणों से किसी भी तरह की आगजनी रोकने व काबू पाने के लिए नगर निगम दक्षिण व उत्तर ने 12 जगहों पर 23 दमकलें तैनात की हैं। इनमें तंग गलियों के लिए छोटी दमकल और बहुमंजिला इमारत अथवा ऊंचाई वाले स्थान के लिए ब्रांटो दमकल भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Diwali 2023 Puja Time: दीपावली आज, जानिए लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा

मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयसिंह चौहान ने बताया कि अग्नि दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए दीपावली की शाम छह से दूसरे दिन रातभर विभिन्न जगहों पर दमकलें तैनात रहेंगी। किसी भी तरह की आग लगने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम या निम्नलिखित स्थानों पर अग्निशमन कर्मचारी को सूचित करें :-

यह भी पढ़ें- दिवाली पर राजस्थान में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

स्थान- दमकल- प्रभारी अधिकारी- फोन-मोबाइल नम्बर
शास्त्रीनगर- 6- हेमराज शर्मा- 0291-2772760/2772372/ 9001891133
बासनी- 4- बंशीदास वैष्णव- 0291-2651402/9784915824
चौहाबो थाना- 1- मोहम्मद हनीफ- 9462517886
सरदारपुरा थाना- 1- मोहनलाल चितारा- 9413610816
राजीव गांधी तिराहा- 1- अभिजीत- 8079033721
जालोरी गेट- 1- मनीष पुरोहित- 9001891132
जालोरी गेट- 1-1- प्रवीण सिंह- 9252451615
नागौरी गेट- 3- जयसिंह चौहान- 8769548909
पुलिस कंट्रोल रूम- 1- आयुष्मानसिंह- 9928220690
घंटाघर- 1- गेनाराम- 9950586429
मण्डोर-1- संदीप- 9610011122
रामसागर चौराहा- 1- रौनक जानू- 9079179090
बोरानाडा- 1- हेतराम तेतरवाल- 02931-281236/9024179500