27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के कहर से जोधपुर में बंद हुई SBI Bank की ये तीन शाखाएं

बैंक प्रबंधन का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए बैंकिंग कार्य किया जा रहा है। बैंक के दरवाजे पर हैण्ड सेनेटाइज कर ग्राहकों व कर्मचारियों को प्रवेश दिया जा रहा है। कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि पहनकर काम कर रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
3 branches of SBI bank closed due to spreading coronavirus infection

कोरोना के कहर से जोधपुर में बंद हुई SBI Bank की ये तीन शाखाएं

अमित दवे/जोधपुर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बैंक प्रबंधन में हड़कम्प मचा हुआ है। एसबीआइ की ओर से बुधवार को तीन शाखाएं बंद रही। एसबीआइ कमला नेहरु नगर शाखा में महिला कर्मी सहित तीन कर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद कमला नेहरु नगर शाखा को बंद कराया गया। ग्राहकों की सुविधा के लिए कमला नेहरु नगर शाखा को प्रताप नगर शिफ्ट कर दिया। इसी प्रकार सरदारपुरा शाखा में भी एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बैंक प्रबंधन ने शाखा को बंद करने का निर्णय लिया। इस शाखा को शास्त्री नगर शिफ्ट किया गया। बैंक सूत्रों के अनुसार यह शाखाएं 48 घंटे तक बंद रहेगी।

चौखा ब्रांच भी बंद
चौखा स्थित एसबीआइ की शाखा में क्रेडिट कार्ड कंपनी का कर्मचारी पॉजिटिव आ गया। इसके बाद बुधवार को चौखा शााखा भी बंद करा दी गई।

कर रहे गाइडलाइन की पालना
बैंक प्रबंधन का कहना है कि सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए बैंकिंग कार्य किया जा रहा है। बैंक के दरवाजे पर हैण्ड सेनेटाइज कर ग्राहकों व कर्मचारियों को प्रवेश दिया जा रहा है। कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि पहनकर काम कर रहे है। वहीं ग्राहकों को गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित होने पर ही शाखा में प्रवेश दिया जा रहा है।

इनका कहना है
एसबीआइ एजीएम के निर्देशानुसार एसबीआइ की कुछ शाखाओं में बैंककर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन बैंक शाखाओं को बंद कराने का निर्णय लिया है।
- आरपी शर्मा, जिला समन्वयक अधिकारी, एसबीआइ