scriptकोरोना से 3 मौतें, 333 नए संक्रमित | 3 deaths from Corona, 333 new infected | Patrika News

कोरोना से 3 मौतें, 333 नए संक्रमित

locationजोधपुरPublished: Oct 28, 2020 10:59:51 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
जोधपुर में अब 36215 मरीज संक्रमित और 485 से ज्यादा मरीजों की मौत

कोरोना से 3 मौतें, 333 नए संक्रमित

कोरोना से 3 मौतें, 333 नए संक्रमित

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना के बुधवार को 333 नए मामले सामने आए और एमडीएम अस्पताल में 3 संक्रमितों की मौत हो गई। जोधपुर में अब 36215 मरीज संक्रमित और 485 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी हैं। बीते 28 दिन में जोधपुर में 10841 मरीज संक्रमित और 122 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
मथुरादास माथुर अस्पताल में सिंधियों का बास निवासी जानकी ( 58), चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी श्री चंद ( 73) और सुनारों की गली मदेरणा कॉलोनी निवासी राधा देवी (70 ) की मौत हो गई। जोधपुर में कोरोना पर लगाम लगाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।
सरकान ने बताए 177 संक्रमित

राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में 177 संक्रमित बताए। प्रतापनगर-7, शहर परकोटा- 5, उदयमंदिर-8, महामंदिर-11, मसूरिया-7, शास्त्रीनगर-10, मधुबन-18, रेजिडेंसी-14, बीजेएस- 5 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-9, सालावास ( लूणी)-8, बिलाड़ा-4, भोपालगढ़-15, ओसियां-11, बावड़ी-2, फलोदी-25, बाप- 18, शेरगढ़-0 और बालेसर-0 संक्रमित सामने आए।
उपनिदेशक डॉ. बिष्ट के निरीक्षण में खुली स्वास्थ्य केन्द्रों की पोल

उपनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ सुनील कुमार बिस्ट ने बुधवार को जिले में अनेक चिकित्सालयों का निरीक्षण किया। डॉ बिस्ट ने प्रात: 9.05 बजे प्रथम स्वास्थ्य केन्द्र नारवा का निरीक्षण के दौरान केन्द्र बंद मिला। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चामू में एक चिकित्सक अनुपस्थित मिले। सब सेन्टर बालरवा, नारवा, ढाढनिया, घेवड़ा बंद पाए गए। डॉ बिस्ट ने प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र चेराई का भी निरीक्षण किया, वहां दो मेडिकल ऑफिसर अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केतू कला में सभी उपस्थित मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो