
राजस्थान उच्च न्यायालय के 3 नए न्यायाधीशों को आज शपथ दिलाई गई। सोमवार सुबह मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने कोर्ट रूम में शपथ दिलवाई। नवनियुक्त तीन न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
नवनियुक्त न्यायाधीश प्रमिल कुमार माथुर, चंद्रप्रकाश श्रीमाली सहित नवनियुक्त न्यायाधीश चंद्रशेखर शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि राष्ट्रपति भवन से तीनों न्यायाधीशों के नियुक्ति पत्र जारी हो चुके थे। तीनों न्यायाधीशों की शपथ के साथ हाईकोर्ट में होंगे कुल 33 न्यायाधीश हो गए हैं।
यह वीडियो भी देखें
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर माह में राजस्थान हाईकोर्ट को तीन और न्यायाधीश मिले थे। तीन न्यायाधीशों में से दो पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से और एक तेलंगाना हाईकोर्ट से थे। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश अवनीश झिंगन व न्यायाधीश अरुण मोंगा तथा तेलगांना हाईकोर्ट के न्यायाधीश मुन्नूरी लक्ष्मण का राजस्थान तबादला किया गया था।
Updated on:
27 Jan 2025 01:20 pm
Published on:
27 Jan 2025 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
