scriptचक्रवाती तुफान ताऊ ते के कारण 3 जोड़ी यात्री ट्रेनें रद्द | 3 pairs of passenger trains cancelled due to cyclonic storm tau te | Patrika News

चक्रवाती तुफान ताऊ ते के कारण 3 जोड़ी यात्री ट्रेनें रद्द

locationजोधपुरPublished: May 18, 2021 06:27:08 pm

Submitted by:

Amit Dave

–रेल संचालन प्रभावित

चक्रवाती तुफान ताऊ ते के कारण 3 जोड़ी यात्री ट्रेनें रद्द

चक्रवाती तुफान ताऊ ते के कारण 3 जोड़ी यात्री ट्रेनें रद्द

जोधपुर।

रेलवे प्रशासन ने चक्रवाती तुफान ताऊ ते के प्रभाव को देखते हुए जोधपुर रेल मण्डल की तीन जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

रद्द ट्रेनें

– गाड़ी संख्या 04841 जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल 18-19 मई ।
– गाड़ी संख्या 04840 बाड़मेर-जोधपुर स्पेशल 19-20 मई ।

– गाड़ी संख्या 04875 जोधपुर-भीलड़ी स्पेशल 18-19 मई ।

– गाड़ी संख्या 04876 भीलडी-जोधपुर स्पेशल 18-19 मई ।

– गाड़ी संख्या 04893 जोधपुर-पालनपुर स्पेशल 18-19 मई।
– गाड़ी संख्या 04894 पालनपुर-जोधपुर स्पेशल 19-20 मई ।

——-

औद्योगिक श्रमिकों के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर की मांग

जोधपुर।

लघु उद्योग भारती की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर औद्योगिक श्रमिकों के टीकाकरण के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष शिविर लगाने की मांग की गई है। भारती के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, उद्योगमंत्री परसादीलाल मीणा , चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन को पत्र लिखा। ओझाा ने बताया कि अग्रिम रजिस्ट्रेशन की जगह स्पॉट रजिस्ट्रेशन की अनुमति प्रदान की जाए, क्योकि अधिकांश श्रमिक कम पढ़े-लिखे होने के कारण अग्रिम रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केन्द्र के लिए लघु उद्योग भारती का परिसर सहित अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध कराने को तैयार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो