
बिलाड़ा। बिलाड़ा के जेतिवास पंचायत में कोयला का धंधे करने वाले एक परिवार पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पति-पत्नी सहित एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं परिवार की दो पुत्रियां घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, बिकरलाई जैतारण तहसील निवासी जवरीलाल पुत्र दीयाराम चौकीदार मेघवालों की ढाणी रोड पर बडेर के जाव में कोयले का काम करता था। सोमवार रात्रि को कुछ अज्ञात लोगों ने उसके परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे जवरीलाल व उसकी पत्नी तोलकी देवी व पुत्र विक्रम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हमले में उसकी दो बच्चियों के चोट आई है।
सुबह जब किसी परिवार के सदस्य की शादी होने पर वहां बने एक मंदिर पर अपनी जात देने गए तो देखा कि इस परिवार के सदस्य खून से लथपथ पड़े हैं। इसके बाद इलाके में यह घटना आग की तरह फैल गई। जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा और वहां का मौका मुआयना किया गया।
Updated on:
30 Jun 2020 04:15 pm
Published on:
30 Jun 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
