script30 seats reserved for Rajasthanis in CLAT from next year | अगले साल से क्लेट में 30 सीटें राजस्थानियों के लिए आरक्षित | Patrika News

अगले साल से क्लेट में 30 सीटें राजस्थानियों के लिए आरक्षित

locationजोधपुरPublished: Nov 17, 2021 08:54:15 pm

- एनएलयू जोधपुर ने 22 साल बाद दिया प्रदेश के मूल निवासियों को आरक्षण

अगले साल से क्लेट में 30 सीटें राजस्थानियों के लिए आरक्षित
अगले साल से क्लेट में 30 सीटें राजस्थानियों के लिए आरक्षित
जोधपुर। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) जोधपुर ने आखिर अगले साल क्लेट से प्रदेश के मूल निवासियों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी है। एनएलयू जोधपुर ने अपनी स्थापना के 22 साल बाद प्रदेश के छात्र-छात्राओं के पक्ष में यह निर्णय किया है।
देश में 23 एनएलयू है। इसमें से केवल एनएलयू दिल्ली को छोडकऱ अन्य समस्त एनएलयू बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, रायपुर, गांधी नगर, लखनऊ, पंजाब, पटना, कोच्चि, उड़ीसा, रांची, असम, विशाखापट्टनम, तिरुचिरापल्ली, मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद, शिमला, जबलपुर और हरियाणा में वहां के मूल निवासियों को आरक्षण प्राप्त है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.