scriptन्यायिक कार्यों के लिए भागदौड़ करने वालों के लिए शुरू हुई हाईकोर्ट सेवा, समय पर पहुंच पाएंगे उदयपुर के यात्री | 4 new buses for udaipur to jodhpur | Patrika News

न्यायिक कार्यों के लिए भागदौड़ करने वालों के लिए शुरू हुई हाईकोर्ट सेवा, समय पर पहुंच पाएंगे उदयपुर के यात्री

locationजोधपुरPublished: Nov 17, 2018 01:23:51 pm

Submitted by:

Harshwardhan bhati

यात्री भार को देखते हुए जोधपुर आगार चलाएगा 4 नई बस सेवाएं
 

rajasthan roadways bus services

jodhpur bus stand, Roadways Bus Stand, rajasthan roadways, udaipur roadways bus, udaipur news, Udaipur news in hindi, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जोधपुर आगार की ओर से शनिवार से उदयपुर के लिए हाईकोर्ट सेवा नाम से नई बस का संचालन शुरू किया जाएगा। यह बस सेवा यात्री भार व यात्रियों की मांग को देखते हुए शुरू की जा रही है। यह बस उदयपुर से जोधपुर के लिए सुबह 5 बजे रवाना होगी। जो वाया नाथद्वारा, चारभुजा, देसूरी, नाडोल व पाली होते हुए सुबह 11.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यही बस वापसी में जोधपुर से अपराह्न 3.30 बजे रवाना होकर उसी मार्ग से रात 9.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। रोडवेज के मुख्य महाप्रबंधक बीआर बेड़ा ने बताया कि इस बस सेवा संचालन से उन यात्रियों को अधिक राहत मिलेगी, जो हाईकोर्ट संबंधी कार्यो से जोधपुर आते हैं। वे लोग अब समय पर हाईकोर्ट पहुंच सकेंगे और कार्य समाप्ति बाद उसी दिन वापस जा सकेंगे। जोधपुर से उदयपुर का किराया पुरुषों के लिए 280 रुपए व महिलाओं के लिए 205 रुपए रखा गया है।
तीन और नई बस सेवा का संचालन


1. जोधपुर से जयपुर के लिए वाया भोपालगढ़ होते हुए यह नई बस सुबह 9 बजे रवाना होगी।

2. बोरून्दा से पाली- यह बस बोरून्दा से सुबह 7.45 बजे रवाना होगी, जो वाया खेजड़ला, बिलाड़ा, सोजत होते हुए सुबह 10.45 बजे पाली पहुंचेगी। यही से वापसी में पाली से जोधपुर के लिए दोपहर 12 बजे रवाना होकर सोजत, बिलाड़ा, पीपाड़ होते हुए जोधपुर पहुंचेगी।
3. गोटन- जोधपुर- यह बस गोटन से सुबह 5.45 बजे रवाना होगी, जो आसोप, पालड़ी, रातड़ी, खेड़ापा होते हुए सुबह 8.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में जोधपुर से दोपहर 2.55 बजे रवाना होगी, जो उसी मार्ग से होते हुए शाम 6 बजे गोटन पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो