
जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार को 4 लोगों को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।

आरोपियों ने चारों के शव को झोपड़ी में डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना ओसियां के रामनगर गांव की है।

मृतकों में एक पुरुष, दो महिलाएं और एक मासूम बच्ची शामिल है।

घटना की जानकारी के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे

मामले की जांच करते पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी।

बताया जा रहा है कि परिवार घर के बाहर सो रहा था, जहां उनकी निर्मम हत्या की गई।

घटना की सूचना मिलने पर ओसियां पुलिस मौके पर पहुंची।