8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jodhpur News: जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में सफर होगा आसान, 45 करोड़ से चौड़ी होगी 46 KM लंबी सड़क

सड़क मार्ग के चौड़ीकरण होने से देणोक के अतिरिक्त बरजासर, रणीसर, पडियाल, रड़काबेरा, आसोळाई, मोरिया, उदयनगर, ईन्दों का बास, बरसिगों का बास, केरला क्षेत्र के लोगों के जोधपुर-ओसियां के अतिरिक्त फलोदी की तरफ आना-जाना आसान हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
new Road

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के जोधपुर के देणोक क्षेत्र के जाखण-बापिणी-कड़वा-बेदू-केरला-बरसिगों का बास-मायलों की ढाणी के बीच वर्तमान में गुजरने वाली सिंगल सड़क की चौड़ाई के लिए 45 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इससे करीब 46 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा।

वर्तमान में इन गांवों के लोगों को जाने के लिए सिंगल सड़क मार्ग से गुजरना पड़ रहा था। वहीं कई गांवों में सड़क का बुरा हाल हो रखा था, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में ग्रामीणों की लगातार मांग पर क्षेत्रिय विधायक और कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अनुशंसा पर विभाग ने इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से राशि स्वीकृत की गई।

अब जोधपुर-ओसियां जाना होगा आसान

सड़क मार्ग के चौड़ीकरण होने से देणोक के अतिरिक्त बरजासर, रणीसर, पडियाल, रड़काबेरा, आसोळाई, मोरिया, उदयनगर, ईन्दों का बास, बरसिगों का बास, केरला क्षेत्र के लोगों के जोधपुर-ओसियां के अतिरिक्त फलोदी की तरफ आना-जाना आसान हो जाएगा। मतोड़ा से पहले से आऊ-ओसियां-कोलायत सड़क निर्माण कार्य हो चुका हैं, अब इन क्षेत्र के लोगों का पूरा सफर आसान रहेगा।

यह वीडियो भी देखें

मिरानिबड़ी-मतोड़ा के बीच चौड़ीकरण की मांग

इस दौरान पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमेर सेंवर, किशन सिंह भाटी, नरेन्द्र सिंह भाटी मतोड़ा ने मंत्री खींवसर से मांग की है कि जाखण-बापिणी-कड़वा-बेदू-केरला-बरसिगों का बास-मायलों की ढाणी के बीच होने वाले निर्माण कार्य के साथ-साथ मिरानिबड़ी से निबों का तालाब-मतोड़ा के बीच वर्तमान में निर्माणाधीन सड़क मार्ग को भी सिंगल के स्थान पर चौड़ाईकरण करके डबल सड़क की जाए, ताकि यहां के लोग कम समय में जोधपुर पहुंच सकें।

टेंडर निकाल दिया है

जाखण-बापिणी-कड़वा-बेदू-केरला-बरसिगों का बास-मायलों की ढाणी के बीच सड़क मार्ग चौड़ीकरण की स्वीकृति मिली है। इसके टेंडर निकाल दिया गया हैं, एक दो माह में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

  • हजारीराम विश्नोई, अधिक्षण अभियन्ता, पीडब्ल्युडी विभाग, फलोदी

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने राजस्थान को दी बंपर सौगात, 14 हजार 811 करोड़ रुपए से बिछेगा सड़कों का जाल