पांच मासूम नहाने गए थे तालाब, एक को बचाने के प्रयास में तीन डूबे
जोधपुरPublished: Sep 02, 2023 11:35:00 pm
- दांतीवाड़ा गांव के तालाब में तीन चचेरे भाइयों की मौत, दो अन्य भाइयों ने गांव जाकर परिजन व ग्रामीणों को दी सूचना


पांच मासूम नहाने गए थे तालाब, एक को बचाने के प्रयास में तीन डूबे
जोधपुर।
जिले के डांगियावास थानान्तर्गत दांतीवाड़ा गांव के तालाब में डूबने वाले तीन चचेरे भाइयों के शवों का शनिवार को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे के दौरान दो और चचेरे भाई भी साथ थे, लेकिन वो बच गए।
पुलिस के अनुसार दांतीवाड़ा गांव निवासी मेहुल (10) पुत्र राजूराम, आइदानराम (10) पुत्र हरचंदराम भाट व विक्रम (13) पुत्र सत्यनारायण भाट गांव के तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। गहराई में जाने से एक मासूम डूबने लगा। तब दो अन्य भाइयों ने उसे का प्रयास किया। इसके चक्कर में वे दोनों भी गहरे पानी में चले गए थे। तीनों को डूबते देख तालाब के किनारे मौजूद दो अन्य चचेरे भाई घबरा गए। वे चिल्लाने लगे। दोनों भागते-भागते गांव में पहुंचे और परिजन व ग्रामीणों को पूरी बात बताई।
सभी तालाब पहुंचे और मशक्कत के बाद एक-एक कर तीनों को बाहर निकाल लिया। उन्हें बनाड़ के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से एमडीएम अस्पताल रैफर किया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद मेहुल, आइदानराम व विक्रम को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोकरराम, हरचंदराम व सत्यनारायण की तरफ तीन अलग-अलग मर्ग दर्ज किए हैं। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजन को सौंपे गए।