scriptहाइवे पर लूट की वारदात का पर्दाफाश, 5 लुटेरे गिरफ्तार | 5 robbers arrested by police in Jodhpur | Patrika News

हाइवे पर लूट की वारदात का पर्दाफाश, 5 लुटेरे गिरफ्तार

locationजोधपुरPublished: May 11, 2019 12:43:58 am

Submitted by:

pawan pareek

नौसर (जोधपुर) . गत माह रात में लुटेरों द्वारा जोधपुर-फलोदी हाइवे पर ट्रक ड्राइवर को बंदूक दिखाकर लूट की वारदात के प्रकरण में मतोड़ा थाना टीम व स्पेशल टीम ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

5 robbers arrested by police in Jodhpur

हाइवे पर लूट की वारदात का पर्दाफाश, 5 लुटेरे गिरफ्तार

नौसर (जोधपुर) . गत माह रात में लुटेरों द्वारा जोधपुर-फलोदी हाइवे पर ट्रक ड्राइवर को बंदूक दिखाकर लूट की वारदात के प्रकरण में मतोड़ा थाना टीम व स्पेशल टीम ने 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ ने बताया कि 9-10 अप्रेल को रात्रि बरकत कॉलोनी फलोदी निवासी अल्फास पुत्र मोहम्मद हनीफ अपने वाहन में जोधपुर से अलग-अलग कार्गो का सामान भरकर फलोदी जा रहा था। गाड़ी में एलइडी, टीवी, लेपटॉप, मोबाइल फोन, बाइक व ट्रैक्टर के पुर्जे सहित 20 लाख की कीमत का सामान भरा था। अज्ञात लुटेरे बंदूक की नोक पर गाड़ी सहित सामान लेकर भाग गए।
इस घटना पर पुलिस थाना मतोड़ा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस के नेतृत्व में ओसियां वृत्ताधिकारी दिनेशकुमार, मतोड़ा थानाधिकारी हनुमानाराम विश्नोई सहित स्पेशल टीम द्वारा सूचना एकत्रित कर घटना स्थल एवं आसपास के कस्बों में लगे सीसीटीवी फुटेज के डाटाबेस तैयार कर संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। दस्तयाबी में विशेष टीम द्वारा प्रतापगढ, बीकानेर, जैसलमेर व नीमच (मप्र) में तलाशी की गई।
पांच आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई में पश्चिमी ढाणी लोहावट निवासी निंबाराम उर्फ नेमाराम जाट उर्फ नेमलो भांभु पुत्र किसनाराम,लाडनूं (नागौर) निवासी मुकेशकुमार चौधरी पुत्र नेमीचंद,बारां खुर्द (खेड़ापा) निवासी अशोक सुथार उर्फ बेबी पुत्र मेघाराम निवासी, रामसागर निवासी सुनील लखारा पुत्र कंवरलाल व रमेश चौधरी निवासी लामरोड़ को गिरफ्तार किया गया। इनमें नेमाराम, मुकेशकुमार व रमेश चौधरी के खिलाफ पूर्व में आपराधिक मामले भी दर्ज है। थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि इस प्रकरण को उजागर करने पर जिला पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो