scriptचुनाव ड्यूटी में जब्त बोलेरो पर पुलिस लोगो से थानेदार बन 500 वसूले | 500 recovered from police people on Bolero seized in election duty | Patrika News
जोधपुर

चुनाव ड्यूटी में जब्त बोलेरो पर पुलिस लोगो से थानेदार बन 500 वसूले

– ग्रामीणों ने दो युवकों को पकडक़र पुलिस को सौंपा- ट्रैक्टर चालक का कॉलर पकड़ गिरफ्तारी को लेकर धमकाया, बोलेरो छोड़ चालक फरार

जोधपुरJan 29, 2020 / 01:37 am

Vikas Choudhary

चुनाव ड्यूटी में जब्त बोलेरो पर पुलिस लोगो से थानेदार बन 500 वसूले

चुनाव ड्यूटी में जब्त बोलेरो पर पुलिस लोगो से थानेदार बन 500 वसूले

जोधपुर.
पंचायत चुनाव में जब्त बोलेरो पर पुलिस का लोगो लगे होने का फायदा उठाकर तीन युवकों ने फर्जी पुलिस बनकर सालोड़ी गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को धमकाकर पांच सौ रुपए वसूल कर लिए। ग्रामीणों को पता लगा तो उन्होंने दो युवकों को पकड़ राजीव गांधी नगर थाना पुलिस को सौंप दिया। जबकि बोलेरो चालक भाग निकला।
पुलिस के अनुसार सालोड़ी में खावों की ढाणी निवासी गुमानाराम पुत्र खेराजराम बिश्नोई गत २६ जनवरी की देर शाम ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर निकल रहा था। सालोड़ी गांव के पास सादे वस्त्रों में दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रेक्टर रोका और चालक को धमकाते हुए रुपए मांगने लगे। गुमानाराम के मना करने पर दोनों ने कुछ दूर खड़ी बोलेरो की तरफ इशारा करके कहा कि उसमें बैठे थानेदार साब से बात करो। चालक बोलेरो के पास पहुंचा तो फर्जी थानेदार ने कॉलर पकड़ा और गिरफ्तार करने की धमकी दी। चालक ने उन्हें पांच सौ रुपए दे दिए। रुपए लेकर तीनों जने बोलेरो में बैठकर रवाना हो गए और कुछ दूर एक ढाबे के पास रुक गई।
गुमानाराम भी ट्रैक्टर ट्रॉली से वहां पहुंचा और ढाबे पर मौजूद ग्रामीणों से कथित पुलिस के पांच सौ रुपए लेने की जानकारी दी। तब ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक पुलिसकर्मी नहीं हैं। इस पर
ट्रैक्टर ट्रॉली चालक व ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चालक भैरूसिंह मौके से भाग निकला। पुलिस ने सालोड़ी निवासी पर्वतसिंह पुत्र बच्चनसिंह व अनोपसिंह पुत्र बींजराजसिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। चालक की तलाश की जा रही है। बोलेरो जब्त कर ली गई है। उस पर पुलिस का लोगो लगा मिला।
ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को सोमवार रात थाने बुलाया और अवैध वसूली का मामला दर्ज किया।
चुनावी ड्यूटी में बोलेरो लगाया था पुलिस लोगो

थानाधिकारी बलराजसिंह मान का कहना है कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में बोलेरो जब्त की गई थी। पुलिस के उपयोग में लेने के कारण उस पर पुलिस लोगो लगाया गया था। जिसे ड्यूटी के बाद हटाया जाना था, लेकिन तीनों युवकों ने उसी से अवैध वसूली कर डाली।

Home / Jodhpur / चुनाव ड्यूटी में जब्त बोलेरो पर पुलिस लोगो से थानेदार बन 500 वसूले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो