8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 वीं दीक्षा जयन्ती बुधवार को

जोधपुर साधुमार्गी जैन परम्परा कि ओर से बुधवार को कमला नेहरु नगर प्रथम विस्तार नानेश मार्ग स्थित समता भवन में राष्ट्रीय सन्त रामेश की 50 वीं दीक्षा जयन्ती का आयोजन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
jain1.jpg

जोधपुर साधुमार्गी जैन परम्परा कि ओर से बुधवार को कमला नेहरु नगर प्रथम विस्तार नानेश मार्ग स्थित समता भवन में राष्ट्रीय सन्त रामेश की 50 वीं दीक्षा जयन्ती का आयोजन होगा।इस महोत्सव के अन्तर्गत अब तक धार्मिक क्षेत्र में विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की धार्मिक परीक्षाओं का आयोजन किया गया।

समारोह का समय सुबह रखा गया है। उक्त आयोजन साधुमार्गी जैन संघ जोधपुर के अध्यक्ष बहादुरचन्द मणोत की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। उक्त अवसर पर संघ के राष्ट्रीय मंत्री तनसुख गुलेच्छा व महत्तम महोत्सव के जोधपुर संभाग के संभागीय संयोजक राकेश चौपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समारोह के प्रारंभ में 11 नवकार महामंत्र का पाठ किया जाएगा। महत्तम शिखर के बैनर का विमोचन किया जाएगा। महत्तम शिखर के बैनर का विमोचन किया जाएगा। तत्पश्चात् आचार्य रामेश का जीवन परिचय दिया जाएगा। सामूहिक रूप से संघ समर्पणा गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। उक्त अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रावक श्राविकाएं मौजूद रहेंगे। सामूहिक रूप से संघ समर्पणा गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।