जनता कफ्र्यू के चलते जोधपुर में रद्द हुईं 6 फ्लाइट्स, आने वाले यात्रियों की संख्या में दिखी बड़ी कमी
कोरोना के प्रकोप के चलते पिछले एक सप्ताह में जोधपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या आधी रह गई है। पहले जहां प्रतिदिन 1500 से 2000 यात्री आते थे वहीं अब इनकी संख्या 600 से 700 तक सिमट गई है। वहीं रविवार को पीएम मोदी की जनता कफ्र्यू अपील का असर हवाई यात्रा पर भी देखा गया।

जोधपुर. कोरोना के प्रकोप के चलते पिछले एक सप्ताह में जोधपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या आधी रह गई है। पहले जहां प्रतिदिन 1500 से 2000 यात्री आते थे वहीं अब इनकी संख्या 600 से 700 तक सिमट गई है। वहीं रविवार को पीएम मोदी की जनता कफ्र्यू अपील का असर हवाई यात्रा पर भी देखा गया। जोधपुर एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट्स को रद्द किया गया है। हालांकि यहां कजाकिस्तान से 200 यात्रियों को लेकर आ रहे एक विमान के आने की सूचना सामने आई है, जो संभवत: दोपहर बाद यहां पहुंचेगा। ऐसे में यात्रियों की संख्या गिरने से एयरलाइंस कम्पनियों को बेजां नुकसान होता दिख रहा है। जिसके कारण एयरलाइंस कम्पनियां अपनी फ्लाइट्स को बंद करने पर विचार कर रही हैं। एयरलाइंस सूत्रों के मुताबिक यात्री भार कम होने से अगले सप्ताह कई फ्लाइट्स ग्राउण्डेड हो सकती हैं।
60 फीसदी सीटें खाली रह रही
जोधपुर से प्रतिदिन 20 फ्लाइट्स आती-जाती हैं। एयर इंडिया के अलावा विस्तारा, इंडिगो और स्पाइस जेट की हवाई सेवाओं का संचालन हो रहा है। अधिकांश फ्लाइट्स मुंबई और दिल्ली की है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सर्वाधिक होने से वहां हवाई यात्रा कर रहे यात्रियों पर असर पड़ा है। दिल्ली में भी यही स्थिति है। कॉन्फ्रेंस, सेमिनार, मीटिंग, कनक्लेव सहित अन्य गतिविधियां बंद होने से मेट्रो शहरों के लोग अपने घर और दफ्तरों तक सीमित हो गए हैं। वर्तमान में जोधपुर आ रही अधिकांश फ्लाइट्स में 50 से 60 प्रतिशत सीटें खाली रहती हैए जिसके कारण एयरलाइंस को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
10 दिन बाद रह जाएगी केवल 12 फ्लाइट
विस्तारा और स्पाइस जेट एयरलाइंस कम्पनियों का शेड्यूल मार्च तक ही है। इंडिगो की जोधपुर-बेंगलुरू फ्लाइट 29 मार्च को बंद हो रही है। ऐसे में अगले महीने से 12 फ्लाइट बंद होगी। इंडिगो एयरलाइंस की 8 फ्लाइट जोधपुर से मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और इंदौर के लिए चलती रहेगी। इसके अलावा एयर इंडिया की जोधपुर से दिल्ली और मुंबई के मध्य चार फ्लाइट भी जारी रहेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज