script7 की मौत और 535 नए संक्रमित, जोधपुर में आंकड़ा 24 हजार पार | 7 killed and 535 newly infected, figure crossed 24 thousand in Jodhp | Patrika News

7 की मौत और 535 नए संक्रमित, जोधपुर में आंकड़ा 24 हजार पार

locationजोधपुरPublished: Sep 27, 2020 12:54:42 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

संभागीय जिलों के 30 डॉक्टर्स ,51 नर्सिंग व 9 लैब टेक्निशियन को जोधपुर लगाया
अब तक 24080 मरीज संक्रमित और 340 की मौत
26 दिन में 167 की मौत और 11144 मरीज संक्रमित
राहत:15204 मरीज हुए डिस्चार्ज

जोधपुर. शहर से गांव तक जोधपुर में कोरोना फैल चुका है। जोधपुर के विभिन्न सरकारी व निजी अस्पताल मिलाकर शनिवार को 7 मरीजों की मौत हो गई और 535 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जोधपुर में बीते 26 दिन में 167 की मौत और 11144 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। मार्च माह से अब तक इस साल 24080 मरीज संक्रमित और 340 मरीज जान गंवा चुके हैं। संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को रोकने में प्रशासन व चिकित्सा विभाग लाचार नजर आ रहा है। वहीं शनिवार को 251 मरीज डिस्चार्ज हुए है और अब तक 15204 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती सालावास निवासी सरदार राम ( 70), महामंदिर मानसागर निवासी जगदीशचंद्र दवे ( 82), कृष्णा नगर निवासी कौशल्या ( 73) की कोरोना से मौत हो गई। एमजीएच में मरणोपरांत पॉजिटिव निकले कागा कागड़ी नागौरी गेट निवासी किशोर (55 ) की मौत हो गई। केके कॉलोनी बासनी प्रथम फेज निवासी प्रेम प्रकाश ( 83) का एम्स में कोरोना से निधन हो गया। ओसियां सच्चिया माता का मंदिर निवासी मिश्रीमल ( 77) की एमडीएम में मौत हो गई।
समाजसेवी भंडारी का कोरोना से निधन

वरिष्ठ हेंडीक्राफ्ट निर्यातक निर्मल भंडारी के पिता गुण दयालचंद भंडारी का शनिवार को निधन हो गया। भंडारी कोरोना बीमारी से पीडि़त थे। राजदादीसा अस्पताल में उनका निधन हुआ। भंडारी के परिवार में 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हुए थे जो होम आइसोलेशन में रहे। वर्तमान में 5 सदस्य पॉजिटिव है और सभी होम आइसोलेशन में ही है।
स्वास्थ्य विभाग के आरसीएचओ संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे भी पॉजिटिव आए है।

सरकारी रिपोर्ट में 335 संक्रमित बताए गए। प्रतापनगर-16, शहर परकोटा- 19, उदयमंदिर-17, महामंदिर-23, मसूरिया-28, शास्त्रीनगर-39, मधुबन-51, रेजिडेंसी-23, बीजेएस-17 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-36, सालावास ( लूणी)-4, बिलाड़ा- 3, भोपालगढ़-11, ओसियां-0, बावड़ी-29, फलोदी-1, बाप-6, शेरगढ़-7 और बालेसर-5 संक्रमित सामने आए।
कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर, होम आइसोलेशन
कुल पॉजिटिव भर्ती-8536

पॉजिटिव से नेगेटिव-15205
डिस्चार्ज-15204

कुल मौतें-340

संभागीय जिलों के 30 डॉक्टर्स ,51 नर्सिंग व 9 लैब टेक्निशियन को जोधपुर लगाया
जोधपुर में कोरोना को लेकर स्थितियां विकट होती जा रही है। गांधी, एमडीएम व उम्मेद में ज्यादातर स्टाफ कोरोना संक्रमित हो चला है। वहीं इस इमरजेंसी के हालातों में जोधपुर संभाग के अन्य जिलों से डॉक्टर्स, नर्सिंगकर्मी व लैब टेक्निशियन जोधपुर लगाए गए है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गु्रप-2 के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने एक आदेश जारी कर संभाग के जिलों से 30 डॉक्टर्स को तुरंत प्रभाव से जोधपुर कलक्टर के समक्ष भेजा है। यहां से उन्हें डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल सहित अन्यत्र लगाया जाएगा। इसके अलावा 51 नर्स ग्रेड प्रथम व द्वितीय और 9 लैब टेक्निशियन एमजीएच अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किए गए हैं। इसमें 15 डॉक्टर जोधपुर से, पाली जिले के 9 डॉक्टर्स और 3-3 डॉक्टर्स जालोर-सिरोही से जोधपुर कलक्टर को दिए गए हैं। जालोर से 9, पाली से 10, सिरोही से 7, बाड़मेर से 10 व जोधपुर से 15 नर्सिंगकर्मी एमजीएच को दिए गए हैं। इसी प्रकार पाली, सिरोही, बाड़मेर के दो-दो और जोधपुर के 3 लैब टेक्निशियन एमजीएच लगाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो