11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भवती पत्नी को हॉस्पिटल से घर ले जा रहे पति और पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, 7 महीने पहले हुई थी शादी, परिवार में कमाने वाला था इकलौता

Pregnant Wife And Her Husbands Died: पुलिस ने बताया कि निजी यात्री बस जोधपुर से बालेसर की तरफ जा रही थी। मोटरसाइकिल पर सवार दंपती बालेसर से वापस अपने गांव तोलेसर जा रहे थे।

1 minute read
Google source verification

Rajasthan Road Accident: बालेसर थाना अंतर्गत जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर 38 मील के पास निजी यात्री बस की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मृत्यु हो गई।

थानाधिकारी नरपत दान चारण ने बताया मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर 38 मील के पास एक निजी यात्री बस एवं मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। बस की टक्कर से बाइक चालक तोलेसर निवासी विक्रम राव (21) पुत्र करनाराम उनके पीछे बैठी पत्नी विमला (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान दंपती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि निजी यात्री बस जोधपुर से बालेसर की तरफ जा रही थी। मोटरसाइकिल पर सवार दंपती बालेसर से वापस अपने गांव तोलेसर जा रहे थे। पुलिस ने निजी यात्री बस को जप्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है तथा क्षतिग्रस्त बाइक को भी पुलिस थाने रखा है। पुलिस ने निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Crime: इतनी सी बात और लोहे के पाइप से पीट-पीटकर पति की कर दी हत्या, फिर शव के पास बैठकर रोती रही पत्नी

परिवार का चिराग उजड़ा


मृतक दंपती के परिजन लाखाराम राव ने बताया कि मृतक विक्रम राव के पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। घर में सबसे बड़ा विक्रम ही था। छोटे दो भाई और बहन तथा अपनी मां के पालन पोषण का भार विक्रम के ऊपर ही था। परिवार में कमाने वाला इकलौता चिराग विक्रम ही था। विक्रम की शादी 7 महीने पूर्व विमला से हुई थी। मंगलवार को विक्रम अपनी गर्भवती पत्नी विमला की जांच एवं सोनोग्राफी करवाने बालेसर अस्पताल आए हुए थे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरे हाल हैं।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग